हरदोई। किसानों को मूंगफली बीज मिनीकिट्स का निःशुल्क वितरण किया गया।
......... संयुक्त कृषि निदेशक, लखनऊ द्वारा उप कृषि निदेशक, हरदोई कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
हरदोई। संयुक्त कृषि निदेशक, लखनऊ द्वारा उप कृषि निदेशक, हरदोई कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप कृषि निदेशक, हरदोई, भूमि संरक्षण अधिकारी, द्वितीय, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, हरदोई, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर, अपर जिला कृषि अधिकारी एवं वरिष्ठ प्रावाधिक सहायक ग्रुप-बी कार्या० कृषि रक्षा उपस्थित रहे।
उप कृषि निदेशक कार्यालय में यूनिवर्सल सौम्पो, जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लि० के बीमित किसानों को संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा फसल बीमा पोलिसी का वितरण गया तथा यूपी डास्प जैविक उत्पादनों का निरीक्षण किया गया। विकास खण्ड के सुरसा के किसानों को मूंगफली की मिनीकिट्स का वितरण किया गया। तत्पश्चात् संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी। द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी योजनाओं में भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति शीघ्र की जाये।
संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा विकास खण्ड बावन के ग्राम लालपुर लालजीं राधारानी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि० एफ०पी०ओ० द्वारा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत स्थापित फार्म मशीनरी बैंक का निरीक्षण किया गया। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सेटेंशन योजनान्तर्गत आयोजित फार्म स्कूल व खण्ड प्रदर्शन का निरीक्षण किया गया। संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा विकास खण्ड बावन के किसानों को पावर स्प्रेयर मशीन का भी वितरण किया गया।
संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा सवायजपुर के राजकीय कृषि प्रक्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्रक्षेत्र अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा, उप कृषि निदेशक, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर मौजूद रहे। प्रक्षेत्र पर उपस्थित किसानों को मूंगफली बीज मिनीकिट्स का निःशुल्क वितरण कर किया गया। किसानों उन्नत कृषि तकनीकी की जानकारी भी दी गयी।