Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    रायबरेली। बहन ने ही प्रेमी संग मिलकर की थी भाई की हत्या,दोनों गिरफ्तार।

    • एसपी ने भदोखर पुलिस को दिया दस हजार रुपए का नगद इनाम

    रायबरेली। पिता जीविका के लिए शहर में मजदूरी कर रहा था। मां रिश्तेदारी में दावत खाने गई थी। घर में बड़ी बेटी रात में बाहर जाकर आशिक के साथ रंगरलिया मना रही थी। उसके अवैध संबंध की जानकारी छोटे भाई को हो गई तो बड़ी बहन ने प्रेमी के संग मिलकर उसकी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया है ।मामले में लड़की और उसके आशिक को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।

    मामला भदोखर थाना क्षेत्र के गांव  गांव गोस्वापुर का है । गांव के इंद्रपाल पासी पानीपत शहर के मजदूरी करके परिवार की जीविका चलाते हैं। गांव में 11 फरवरी को अनिल पत्नी राजेश्वरी   ऊंचाहार के भीलमपुर गांव में निमंत्रण खाने गई थी। घर में उनकी बेटी उमा और बेटा प्रांशु (12 वर्ष ) थे। रविवार को बहन भाई दोनो रात में घर के एक कमरे में सो रहे थे। सोमवार की प्रातः  करीब पांच बजे बहन उमा की चीख-पुकार सुनकर घर के आसपास के  लोग कमरे में पहुंचे तो प्रांशु का शव खून से सराबोर बिस्तर पर पड़ा हुआ था। मृत बालक कक्षा सात का छात्र था। मृतक की बड़ी बहन का कहना है कि घटना के समय वह अचेत हो गई थी ।उसके भाई के साथ क्या घटना हुई इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है । बुधवार को पुलिस ने मृतक की बहन और उसके आशिक को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

    पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मृतक की बहन उमा का पड़ोस के गांव निवासी अनुज सिंह उर्फ रोलू से अवैध संबंध था। गांव के बाहर 1 किमी दूर  रोलू का ट्यूबेल है। जहां पर उमा अक्सर रोलू से मिलने जाया करती थी। वह 11 फरवरी  की रात्रि को रोलू से ट्यूबेल पर मिलने गयी थी। वापस आयी तो भाई प्रांशू कहने लगा कि कहा गयी थी ।मैं यह बात मां से बताउंगा। इस बात से उमा काफी डर गयी और उसे यह चिंता हो गयी कि यह मां को बता देगा। उसके बाद दोनों लोग फोन पर कई बार बात किये और प्रांशू को मारने की योजना बनाये।  13 फरवरी  की रात्रि को जब प्रांशू सो गया तो  उमा ने फोन करके अपने प्रेमी को बुलाया और पहले उस पर कुल्हाड़ी से प्रहार किया फिर  चाकू  गोदकर उसकी हत्या कर दी।खुलासा करने वाली टीम में भदोखर एसओ राजेश कुमार सिंह,एसआई नितिन मलिक,सिपाही राना सिंह,नीरज शास्वत,श्रेया त्रिपाठी,गनेश सिंह की अहम भूमिका रही।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.