बलिया। चोरी की पांच बाइकों के साथ तीन गिरफ्तार।
बलिया। एसपी राज करन नय्यर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बांसडीह कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उप निरीक्षक ज्ञानचन्द शुक्ला व रामाश्रय यादव मय हमराह पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नंबर प्लेट बदलकर चोरी की मोटरसाइकिल ले जा रहे रामजी वर्मा पुत्र शम्भूनाथ वर्मा (निवासी राजागांव खरौनी, बांसडीह बलिया) को अम्बेडकर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त रामजी वर्मा ने बताया कि उक्त बाइक को उसने आनन्द कुमार पटेल पुत्र स्व. बच्चा लाल पटेल (निवासी ग्राम गोड़धप्पा थाना बांसडीह जनपद बलिया) से 8000 रुपये में खरीदा है। यह भी बताया कि आनन्द कुमार पटेल अपने कुछ अन्य साथियों के साथ बाइक की चोरी करता और उसे बेचता है। कई चोरी की बाइकें चुरा कर रखा भी है।
उपरोक्त सूचना पर पुलिस टीम आनन्द कुमार पटेल के घर पहुंची तो वह घर पर मौजूद मिला। पूछताछ करने पर बताया कि मैने ही ये बाइक रामजी वर्मा को 8000 रुपये में बेचा है। 03 बाइकें गोडधप्पा मोड़ से खरौनी मार्ग पर झाडी में छुपा कर रखा हूं, जिसे पुलिस बल मौके पर पहुंचकर बरामद कर लिया। आनन्द कुमार पटेल द्वारा बताया गया कि मै एवं मेरे 02 अन्य साथी आर्यन कुमार शाह पुत्र शत्रुधन प्रसाद (निवासी कस्बा सहतवार, सहतवार, बलिया) और गुड्ड़ु यादव पुत्र दीनानाथ यादव (छत्तिसा महराजपुर, सहतवार, बलिया) आपस में मिलकर अधिक लाभ हेतु बाइक की चोरी करते हैं। चोरी की कुछ बाइकें उन दोनो के पास भी है। तत्पश्चात् पुलिस टीम आर्यन कुमार शाह उपरोक्त के घर पहुंची तो वह मौजूद मिला। पुछताछ किया गया तो उसके घर में रखी चोरी की एक बाइक बरामद हुयी। जबकि गुड़्डू यादव पुत्र दीनानाथ यादव अपने घर पर मौजूद नहीं मिला, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 41, 411, 413, 414, 420, 467, 468 व 471 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह, उप निरीक्षक ज्ञानचन्द शुक्ला व रामाश्रय यादव, कां. श्याम सिंह, धीरज मौर्या व महिला कां. नेहा देवी शामिल रही।
चोरी की बरामद मोटरसाइकिल
1. सुपर स्पलेण्डर काला रंग, नं0 UP60Y 1813 (कूटरचित नंबर प्लेट) व वास्तविक नंबर यूपी 60 एके 7889।
2. पैशन प्रो हरा रंग, नं. पीबी 48 सी 4125।
3. हीरो स्पेलेण्डर काला रंग, नं. यूपी 60 वाई 1724।
4. ग्लैमर काला नीला, नं.- यूपी 60 एई 2763 (कूटरचित नंबर प्लेट) व वास्तविक नंबर बीआर 44 पी 1550।
5. हीरो एचएफ डीलक्स नं. यूपी 60 एएम 7051।