Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    श्रावस्ती। सरयू नहर में मिली अज्ञात युवती के शव का हुआ पहचान, परिजन का आरोप किडनैप करके बेटी की हुई हत्या।

    रिपोर्ट- सर्वजीत सिंह 

    श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के जनपद श्रावस्ती में सनसनीखेज वारदात की घटना सामने आई है। श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र अंतर्गत भाव सावा गांव के पास स्थित सरयू नहर में कल एक अज्ञात युवती का शव पानी में तैरता हुआ पाया गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त है तुम मर्चरी हाउस उनका भेज दिया गया था। वही आज अज्ञात महिला की शिनाख्त होने पर एक परिवार में कोहराम मच गया। अज्ञात महिला पिछले 7 दिनों से लापता थी और परिजन पुलिस के सहयोग से अभियोग पंजीकृत करा कर तलाश कर रहे थे। जिसका शव कल सरयू नहर में तैरता हुआ पाया गया। मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि हमारी बेटी को किडनैप करके मार दिया गया है।

    आपको बता दे श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के गांव रेवलिया की रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा आरती वर्मा जो 7 तारीख को घर से 2 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद जे0आर0वी इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए प्रवेश पत्र लेने के लिए सुबह 10 बजे निकली थी।लेकिन वो स्कूल नही पहुँची और रास्ते से ही वो संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका।खोजबीन के बाद जब छात्रा का पता नहीं चल सका तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश जारी की। लेकिन पुलिस को 7 दिन बाद भी 14 तारीख तक सफलता हाथ नही लगी।तभी 14 तारीख को पुलिस को सूचना मिली की गिलौला थाना क्षेत्र के भौसावा गांव के पास सरयू नहर में एक अज्ञात युवती का शव तैरता हुआ दिख रहा है।सूचना पर गिलौला पुलिस मौके पर पहुँची शव को नहर से बाहर निकलवा कर पंचनामा भर शिनाख्त के लिए मर्चरी हाउस भिनगा भेज दिया गया। वही पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई कि एक अज्ञात लड़की का शव शिनाख्त के लिए मर्चरी हाउस लाया गया है जिसकी शिनाख्त कर लीजिए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने अज्ञात लड़की का शव देखकर आरती वर्मा पुत्री पहलाद वर्मा उम्र 17 वर्ष होने का पुष्टि हुई।

    वहीं परिजन जिस बेटी की तलाश कर रहे थे उसका शव मिलने पर ही परिजनों में कोहराम मच गया।जिसके बाद मृतक छात्रा आरती के पिता पहलाद वर्मा के द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया कि उनकी बेटी का किसी के द्वारा अपरहण करके उसे मार दिया गया और उसके शव को नहर में फेंक दिया गया।खैर इस पूरे मामले में श्रावस्ती पुलिस ने हर पहलू पर जांच तेज कर दिया है। लेकिन सवाल यह कि पुलिस की जांच कब तक चलेगी और छात्रा आरती की हत्या या आत्म हत्या की गुतथी कब तक सुलझेगी। इस सवाल का जवाब आने वाले समय में देखने को मिलेगा।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.