Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    हरदोई। एसडीएम सदर के द्वारा नया फर्नीचर पाकर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के खिले चेहरे, एसडीएम की मनमोहक बातों से खूब प्रभावित हुए बच्चे।

    • प्राथमिक विद्यालय पोहकर पुरवा के बच्चों को मिला नया फर्नीचर
    • नए फर्नीचर पर बैठकर एसडीएम से खुलकर की बात

    हरदोई। ब्लॉक बावन के प्राथमिक विद्यालय पोकर पुरवा में एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला के हाथों नया फर्नीचर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने इसके लिए एसडीएम मैम को धन्यवाद भी दिया तथा उनके साथ खुलकर बात भी की। 

    एसडीएम सदर शुक्ला ने 60 बच्चों को बैठने के लिए विद्यालय में फर्नीचर उपलब्ध कराया इसके बाद वह विद्यालय में मौजूद बच्चों के पास पहुंचे तथा बच्चों से पूछा नया फर्नीचर कैसा लग रहा है इस पर बच्चों ने खुशी का इजहार करते हुए मैम को धन्यवाद दिया तथा खुलकर बातें भी की। 

    एसडीएम शुक्ला ने बच्चों का हालचाल जाना तथा उनसे पढ़ाई के बारे में भी चर्चा की तथा उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपने माता-पिता का सम्मान करते हुए खूब पढ़ लिख कर आगे बढ़े, उन्होंने बालिकाओं से कहा कि उन्हें पढ़ लिख कर देश के लिए अपनी एक अलग पहचान बनानी चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रुति यादव, सहायक अध्यापिका रूपा रानी ग्राम प्रधान अमित गुप्ता ममता पाल सहित आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

    एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.