Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कासगंज। कासगंज जेल लाए जा रहे मुख़्तार के बेटे अब्बास अंसारी, पत्नी निखत से अनाधिकृत मीटिंग के बाद हुआ एक्शन।

    .......... देर रात कर दिए जाएंगे जेल में दाखिल, माफिया के आने की आहट से कासगंज जेल प्रशासन सतर्क।

    अतुल यादव (रवि)/ कासगंज। अब्बास अंसारी और निखत बानो की जेल में अनाधिकृत मुलाकात  पकड़ने के बाद अब अब्बास अंसारी को डीजी जेल के निर्देश पर चित्रकूट जेल से कासगंज जेल में शिफ्ट करने का आदेश जारी हुआ है, जिसके बाद कासगंज जिला जेल प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। फोन पर हुई बात मैं कासगंज जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि अब्बास अंसारी को हाई सिक्योरिटी बैरक में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा जायेगा, जेल प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है।

    आगे बातचीत में जेल अधीक्षक ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुसार आरोपी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मैं देर रात्रि जेल में दाखिल कर दिया जाएगा, उसे जिस बैरक में रखा जाना है, उसकी साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई हैं।

    गौरतलब हो कि अब्बास अंसारी अपनी पत्नी निकहत बानो से जेल में अवैध तरीके से मुलाकात करता हुआ पकड़ा गया था,  पुलिस ने तलाशी के दौरान निकहत के पास से मोबाइल और कैश समेत अवैध चीजें भी बरामद किया गया था।

    लखनऊ में एक बड़े पुलिस अफसर को मुखबिर ने सूचना दी थी कि अब्बास की पत्नी निकहत बानो अपने ड्राइवर नियाज के साथ पिछले कई दिनों से हर रोज लगभग 11 बजे सुबह में जेल आती हैं और 3-4 घंटे अंदर बिताकर वापस चली जाती हैं , जैसे ही लखनऊ में पुलिस अफसर को खबर मिली तो तुरंत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को बताया गया. फिर डीएम और एसपी सादे कपड़ों में अचानक जेल का दौरा किया तो अब्बास अपनी बैरक में नहीं मिले थे , यही नहीं कारागार अधीक्षक और कर्मचारियों ने डीएम और एसपी को सहयोग न करते हुए उनको भ्रमित भी किया था।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.