Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। कांग्रेस को ताकत दिलाने का काम करेंगी करिश्मा ठाकुर।

    इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। कांग्रेस ने इस महीने के आखिर में होने जा रहे पार्टी के पूर्ण अधिवेशन के लिए शुक्रवार को विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। जो अधिवेशन के कार्यक्रम और पारित होने वाले प्रस्ताव तैयार करेगी। पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस समितियों में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ नेताa एके एंटनी शामिल हैं। गोविंद नगर विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी व उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष  करिश्मा ठाकुर इस अधिवेशन में युवाओं, छात्रों, महिलाओं का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

    इस अधिवेशन में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गण, राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष सीएलपी लीडर व सभी फ्रंटल के राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद होंगे।मालूम हो कि इससे पहले उदयपुर में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में करिश्मा ठाकुर ने युवाओं छात्रों और महिलाओं का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। करिश्मा ठाकुर के इस लिस्ट में आने के बाद शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी कानपुर ग्रामीण के अध्यक्ष अमित पांडे विकाश अवस्थी जे पी पाल पार्षद योगेश शर्मा अमरीश गौर समेत अन्य ने खुशी ज़ाहिर की। और कहा कि हम सबके नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कानपुर की बेटी करिश्मा ठाकुर पर पुनः भरोसा जताते हुए एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है जो कानपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

    बता दें कि करिश्मा ठाकुर 2019 के उपचुनाव और 2022 के विधानसभा चुनाव में गोविंद नगर से विधानसभा प्रत्याशी रही हैं। इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ की महासचिव का चुनाव जीत चुकी है वर्तमान में उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष है

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.