Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    वाराणसी। बरेका में कैंसर से बचाव के लिए किया गया सेमिनार का आयोजन।

    ....... महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्विकल कैंसर का खतरा बहुत ही आम बात :   डॉ रुची पाठक

    वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना में  गुरुवार को अधिकारी क्लब में बरेका महिला कल्याण संगठन एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर (एमपीएमएमसीसी) वाराणसी  के सौजन्य से महिलाओं के लिए ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता के लिए सेमीनार का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत में बरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षता रीना साहा को उपाध्यक्षा गौरी श्रीवास्तव ने एवं एमपीएमएमसीसी की गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. रुचि पाठक एवं चिकित्सकों को संगठन की सचिव प्रिया राज ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। 

    सेमीनार के दौरान एमपीएमएमसीसी की ओर से महिला कल्याण संगठन की सदस्याओं एवं बरेका में संगठन के संचालित सेंटरों पर कार्यरत महिला कर्मचारियों की कैंसर सम्बन्धी जांच भी की गई। एमपीएमएमसीसी की गायनेकोलॉजिस्ट डॉ रुचि पाठक ने सेमीनार में बताया कि महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्विकल कैंसर का खतरा बहुत ही कॉमन होता है। जिसके लिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने इस खतरे से बचने एवं कैंसर पाज़िटिव पाए जाने पर क्या करना चाहिए इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रेज़न्टेशन के माध्यम से दीं । इस अवसर पर एमपीएमएमसीसी से आए चिकित्सीय दल, महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा रीना साहा, उपाध्यक्षा गौरी श्रीवास्तव, सचिव प्रिया राज, कोषाध्यक्षा अनुलता के अतिरिक्त संगठन की अन्य सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रिया राज एवं सहायक सचिव मालिनी सिंह ने किया ।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.