तुर्की और सीरिया में आये जलजले से बेघर हुए लोगों के लिए क़तर ने भेजा पोर्टेबल घर।
देश - विदेश। तुर्की और सीरिया में आये जलजले से बेघर हुए लोगों के लिए क़तर ने भेजा पोर्टेबल घर, क़तर से पोर्टेबल घरो की पहली खेप तुर्की पहुँच चुकी है, ऐसे 10,000 मोबाइल घर हैं जिन्हे होटल के कमरे जैसा बनाया गया है, जिसमें 2 सिंगल बेड और कुर्सी मेज़ रखे हुए हैं।
ये वही घर है जो क़तर फीफा वर्ल्ड कप 2022 में हज़ारों से ज़्यादा की तादाद में तैयार किये गए थे। अब यही घर तुर्की और सीरिया में बेघर हुए लोगों के काम आएंगे।