Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

     रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर एवं भारत विकास परिषद अवध शाखा के संयुक्त तत्वाधान मे रविवार को प्रातः 10 बजे से 1 बजे के मध्य एक निःशुल्क स्वस्थ परीक्षण एवं परामश शिविर का आयोजन बाल समाज स्कूल पी रोड, कानपुर मे किया गया इस कैंप का उद्धघाटन आई ऍम ए कानपुर के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी, डॉ वी सी रस्तोगी। 

    इस शिविर के मुख्य अतिथि  सलिल विश्नोई सदस्य विधान परिसद उत्तर प्रदेश थे।डॉ ए एस प्रसाद डॉ एस के गुप्ता एवं डॉ राहुल कपूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अवधेश शर्मा हृदय रोग डॉ पंकज गुलाटी नाक कान एवं गला रोग,डॉ अभिनव सेंगर पेट रोग,इस कैंप मे ह्रदय रोग संस्थान कानपुर के  चिकित्सकों की टीम ने 42 ई सी जी की, हर्ष त्रिपाठी कि टीम ने 18 मरीजों कि निः शुल्क आडियो मित्री जांच (कान के बहरेपन कि जांच तथा निःशुल्क 75 मरीजों के मधुमेह कि जांच कि गयी।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.