श्रावस्ती। अज्ञात युवती का सरयू नहर में तैरता हुआ मिला शव, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम।
रिपोर्ट- सर्वजीत सिंह
श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के जनपद श्रावस्ती में सरयू नहर में एक अज्ञात युवती का शव तैरता हुआ मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलवा कर चौकी की काफी देर तक शिनाख्त करवाई। लेकिन युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस शिनाख्त के लिए भेज दिया गया है।
आपको बता दें श्रावस्ती गिलौला थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर तिकोनी मोड़ के पास स्थित सरयू नहर में एक अज्ञात युवती का शव पानी में तैरता हुआ मिला। आने जाने वाले राहगीरों की नजर जब तैरते हुए शव के ऊपर पड़ी तो लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नहर से शव को बाहर निकलवाया और शव कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मर्चरी हाउस भिनगा भिजवा दिया गया है।