लक्सर। नगर पंचयात सुल्तानपुर द्वारा बनाए जा रहे नाले का ग्रामीणों ने किया विरोध, सरकार से की निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग।
फिरोज अहमद
लक्सर। लक्सर की सुल्तानपुर नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे नाले के निर्माण का टिक्कमपुर गांव के ग्रामीणों ने विरोध करते हुए प्रदर्शन किया साथ ही सरकार से मांग की है की तत्काल नाला निर्माण के कार्य पर रोक लगाई जाए ग्रामीणों का कहना है उनके गांव में पहले से ही दो नालों का निर्माण किया गया है जिन से पहले ही गांव का पानी दूषित हो रहा है वहीं अब नगर पंचायत सुल्तानपुर द्वारा एक और नाले का निर्माण किया जा रहा है।
जिसका सारा गंदा पानी उनके गांव के तालाब में छोड़ा जाएगा जिसके बाद गांव के नलकूपों से निकलना वाला पानी और भी दूषित हो जाएगा और गांव में बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ जायेगा उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनके गांव में बने दोनो नालो को बंद कराने के साथ साथ नगर पंचायत सुल्तानपुर द्वारा एक और कराए जा रहे इस नाले के निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाए ताकि उन्हें भविष्य में गंभीर बीमारियों का सामना ना करना पड़े।