राजस्थान। रीट परीक्षा में नियोजित शिक्षकों व केंद्राधीक्षकों को मानदेय में कटौती पर रोष प्रकट करते हुए शेष राशि भुगतान की मांग करते है-राधाकृष्णन संघ
राजस्थान। राधाकृष्णन शिक्षक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार गौड़ के आथित्य में एवं जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गौड़ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिला महामंत्री कान सिंह सुवावा ने बताया कि इस बैठक में प्रदेश प्रतिनिधि अनिल शर्मा ,प्रदेश सह संगठन मंत्री लाल सिंह चुंडावत, जिला संयोजिका श्रीमती झूला लोढ़ा, जिला महामंत्री कान सिंह जी सुवावा ने विचार व्यक्त कर आक्रोश जताया। राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा दिनांक 25 व 26 फरवरी को रिट की परीक्षा दो - दो पारी में ली गई। हर बार बोर्ड द्वारा प्रति पारी परीक्षा में 250 दिए जाते है, इसके स्थान पर इस बार प्रति पारी के ₹200 रुपए ही शिक्षकों को दिए गए।
गौरतलब है कि परीक्षा दिवस पर शिक्षकों को प्रातः 7:30 से सांय लगभग 6:00 तक परीक्षा केंद्र पर रहना होता है, लगभग 10 घंटे शिक्षक ड्यूटी करता है। कई शिक्षकों की दूरस्थ पदस्थापन स्थान से भी ड्यूटी इन परीक्षाओं में लगाई गई। ऐसा पहली बार देखा है कि कोई संस्था अपने अधीन आने वाले कर्मचारियों को बढ़ाकर मानदेय देने के बजाय पैसे काट रही है। कर्मचारी चयन बोर्ड पूर्व की परीक्षा में ढाई सौ रूपए प्रति पारी देते थे इस बार ₹200 प्रति पारी दिए गए यह उचित नही है।
राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन व राधाकृष्णन शिक्षिका सेना मानदेय कटौती का विरोध करते हुए राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी बोर्ड के अध्यक्ष महोदय से निवेदन करते है कि वह पूर्व की भांति मानदेय का भुगतान करें और इन परीक्षा में जिन शिक्षकों को 250 के स्थान पर ₹200 दिए गए हैं उनके मानदेय की शेष राशि शिक्षकों को भुगतान की जाए ।
बैठक में तिलकेश ट्रेलर, देवीलाल न्याति, सुनील सुनील पलोड, गुणवंत पुरबिया, आबिद हुसैन, अभय सिंह राजपूत, शक्ति सिंह राव ,जितेंद्र सिंह शक्तावत, शिव कुमार वैष्णव, धर्मेंद्र सिंह, प्रेम चन्द सालवी, लक्ष्मी नारायण शर्मा , सतीश दशोरा, दिनदयाल नाराणीवाल, प्रदेश प्रतिनिधि विद्याधर दशोरा, मूल चंद बुनकर, दीपक मैगी, महेंद्र सिंह, नरपत् सिंह चौहान आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री कान सिंह सुवावा ने किया।