Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    हरदोई। शराब के नशे से युवक की हुई मौत, शराब ज़हरीली होने की लगाई जा रही है अटकलें, जांच में जुटी पुलिस।

    ....... सवायजपुर कोतवाली के खालेपुरवा मजरा बरसोहिया गांव का मामला

    हरदोई। राजमिस्त्री का काम करने वाला युवक शराब के नशे में घर पहुंचत, उससे पहले ही गांव के बाहर उसकी मौत हो गई। ज़हरीली शराब से मौत होने की अटकलें लगाई जा रही है। वहीं पुलिस सारे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

    बताया गया है कि सवायजपुर कोतवाली के खालेपुरवा मजरा बरसोहिया निवासी 20 वर्षीय बबलू पुत्र विनोद कुमार राजमिस्त्री का काम करता था। बुधवार को वह बब्लू मुन्नीलाल शर्मा के घर काम करने गया हुआ था। जहां से वह रात में घर लौट रहा था।उसी बीच वह गांव के बाहर गिर पड़ा और उसका दम टूट गया। इसका पता होते विनोद के घर वाले दौड़ पड़े। इस बारे में कहा जा रहा है कि ज़हरीली शराब पीने से विनोद की मौत हुई। इस बारे में एसएचओ सवायजपुर सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को अपने कब्ज़े में ले लिया उसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    • बे-दर्द कही जाने वाली पुलिस बनी हमदर्द 

    हरदोई। सवायजपुर पुलिस ने खालेपुरवा मजरा बरसोहिया निवासी बब्लू पुत्र विनोद के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे घर तक भेजने की पूरी ज़िम्मेदारी निभाई। एसएचओ सुनील कुमार सिंह ने अपने निजी खर्चें से सारी व्यवस्था दुरुस्त कराई, उसके अलावा बब्लू के घर वालों को आगे भी मदद करते रहने का आश्वासन दिया। बेदर्द कही जाने वाली पुलिस का हमदर्द चेहरा सामने आने पर लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहें हैं।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.