Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सम्भल। स्वास्थ्य विभाग में सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे सीएचसी प्रभारी, अनुपस्थित एएनएम को तीन माह से दे रहे वेतन।

     रिपोर्ट- उवैस दानिश

    सम्भल। सम्भल में स्वास्थ्य विभाग में सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे सीएचसी प्रभारी, अनुपस्थित एएनएम को तीन माह से दे रहे वेतन, हैल्थ सर्विस दुरुस्त करने को सरकार जहां तमाम कार्यक्रम चलाती है करोड़ों रुपया खर्च करती है वहीं शासन की योजनाओं में पलीता लगाने से अधिकारी बाज नहीं आ रहे हैं। सम्भल में सरकारी धन के बंदरबांट का ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक सीएचससी प्रभारी महीनों से अनुपस्थित चल रही Anm को वेतन दिलवा रहा है।

    पूरा मामला गुन्नौर Chc का है जहां प्रियंका नाम की एक Anm तीन महीने से अनुपस्थित चल रही है। अटेंडेंस रजिस्टर में Anm अनुपस्थित है वहीं Chc प्रभारी उसका वेतन पास कर वाउचर cmo आफिस को भेज रहा है। Cmo ने कहा है कि moic अटेंडेंस भेज रहे हैं इसलिए वेतन निकल रहा है मामला संज्ञान में आया है moic  जिम्मेदार हैं जनवरी का वेतन रोका जा रहा है moic का स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। जब Anm अनुपस्थित है तो उसकी अटेंडेंस वे भेज क्यों रहे हैं?

    तरन्नुम रजा, सीएमओ सम्भल

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.