गोंदलामऊ/सीतापुर। कथा पांडाल में चल रहे भंडारे में घुसी कार, मासूम की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल।
गोंदलामऊ/सीतापुर। बीती रात सन्दना थाना इलाके के ढकहा ग्राम पंचायत के मजरा मढिया में उस समय अफरा-तफरी का माहौल ब्याप्त हो गया। जब नशे में धुत कार चालक ने कथा पंडाल में चल रहे भंडारे में कार चढ़ा दी। जिसमे मासूम बच्चे की मौत हो गयी और अन्य 13 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सन्दना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने कार चालक को कब्जे में ले लिया है और घायलों को ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिधौली भिजवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सन्दना थाना इलाके के ढकहा ग्राम पंचायत के मजरा मढिया में पांच दिवसीय यज्ञ के अन्तिम दिन कथा पंडाल में चल रहे भंडारे में कार चालक रजनीश पुत्र कमलेश निवासी ग्राम नई बस्ती थाना अटरिया व कार में सवार अरविन्द पुत्र ललतू निवासी ग्राम मढ़िया ने नशे में धुत होकर कार को भण्डारा खा रहे लोगों पर चढ़ा दी।
![]() |
पांडाल में घुसी कार |
जिसमें एक मासूम बच्चे की इलाज के दौरान सीएचसी सिधौली में मौत हो गयी व 13 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। मृतक अर्पित 9 माह पुत्र सुनील यादव, घायलों में कमला 50 वर्ष पत्नी विपत, सरोजनी 35 वर्ष पत्नी सुनील कुमार, शान्ति 20 वर्ष पुत्री दयाराम, रुक्मणि 35 वर्ष पुत्री कल्लू, रामप्यारी 55 वर्ष रामलाल, राजकुमारी 35 वर्ष पत्नी गुलाब, कमला 60 वर्ष पत्नी रामऔतार, ज्योती 10 वर्ष पुत्री मिश्रीलाल, अनीता 35 वर्ष पत्नी कमलेश, पूनम 35 वर्ष अरविन्द, गीता 28 वर्ष पत्नी नंदकिशोर, रामकली 55 वर्ष पत्नी कल्लू, गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ओपी तिवारी व उप निरीक्षक रजनीश वर्मा समेत हमराही मौके पर पहुंचकर ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली तथा कस्बे के जयश्री अस्पताल पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने कमला की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया तथा शेष लोगों का इलाज जारी है। वही ग्रामीणों ने कार से एक व्यक्ति को पकड़ लिया था जिसकी जमकर धुनाई भी की। वही दो व्यक्ति मौके से फरार भी हो गए। मौके पर पहुची पुलिस ने वाहन समेत एक व्यक्ति को कब्जे में लेते हुए ग्रामीणों के बयान दर्ज किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल जाना।
एक साल पूर्व लखनऊ से खरीदी थी कार
बताते चले कि अरविन्द पुत्र ललतू निवासी ग्राम मढ़िया ने एक साल पूर्व रामसागर यादव पुत्र मोहन निवासी प्लाट 8/9 सिगरा गौरी जनपद नार्थ लखनऊ से खरीदी थी। कार का ट्रांसफर नही कराया था। दो दिन पूर्व कथा में शामिल होने आए रजनीश पुत्र कमलेश निवासी ग्राम नई बस्ती थाना अटरिया व अरविन्द दोनों ने मिलकर जमकर शराब पी और शनिवार रात करीब 12 बजे कार भण्डारे में प्रसाद खा रहे लोगो पर कार चढ़ा दी और गंभीर घटना को अंजाम दिया। थाना प्रभारी संदना ओपी तिवारी ने बताया कि घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है तथा कार सहित एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।