Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कछौना\हरदोई। परिक्रमा मेला देखकर लौट रहे बाइक सवार युवकों को वैगनआर ने रौंदा, एक की मौत, दो गंभीर घायल।

    कछौना\हरदोई। थाना क्षेत्र बेनीगंज के अंतर्गत बृहस्पतिवार को हत्याहरण मार्ग पर 84 कोसी परिक्रमा में मेला देखने वाले श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में एक की मृत्यु, दो लोग गंभीर घायल।

    मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र कछौना के ग्राम हरदेवन खेड़ा मजरा लोन्हारा के निवासी साथी सोहनलाल पुत्र परशुराम उम्र उम्र 20 वर्ष व रिंकू पुत्र अनिल उम्र 22 वर्ष मोटरसाइकिल से 84 कोसी परिक्रमा कोथावां नगवा पड़ाव में मेला देखने गए थे। देर रात वापसी में अपने रिश्तेदार आर्यन पुत्र अर्जुन निवासी बिराहिमपुर थाना बेनीगंज के साथ वापस आ रहे थे। इसी दौरान हत्या हरण मार्ग पर शेर बहादुर मोड़ के पास वैगनआर कार की जोरदार टक्कर से तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से कोथावां स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया। सोहनलाल की रास्ते में मृत्यु हो गई। आर्यन की हालत नाजुक बनी है। रिंकू की स्थिति में सुधार हैं। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं। सरकार के लाख प्रयास के बावजूद सड़क हादसा में रोक नहीं लगा पा रही हैं। त्यौहार व मेला के अवसर पर लोगों द्वारा नशा का सेवन व यातायात नियमों की अनदेखी का खामियाजा के चलते सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मृत्यु हो रही हैं।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.