Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बेनीगंज/हरदोई। अपने खेत में पानी लगाना पड़ रहा महंगा, दबंग लोग बीच में बन रहे रोड़ा।

    ........... 3 दिन बीत जाने के बावजूद नहीं हुई उचित कार्रवाई पीड़ित लगा रहा न्याय की गुहार। 

    बेनीगंज/हरदोई। योगी सरकार किसानों की कृषि सिंचाई सुविधाओं के लिए सरकारी ट्यूबवेलों पर विशेष ध्यान दे रही हैं। किसान अपने खेतों में समय से पानी लगाएं ताकि फसल उपजाऊ हो सके। किसान इसका फायदा उठाना चाहते हैं लेकिन दबंग किस्म के कुछ चुनिंदा लोग आज भी किसानों के काम में रोड़ा लगा देते हैं। ऐसा ही एक मामला कोतवाली बेनीगंज के गुजरेहटा गांव से प्रकाश में आया है। 

    बता दे गुजरेहटा गांव के निवासी  प्रमोद पुत्र चाटू श्रीवास्तव  कोतवाली बेनीगंज में शिकायती पत्र बीते दिनांक 11 फरवरी को दिया था। जिसमें बताया रात 10:00 में सरकारी ट्यूबेल से पाइप लगाकर अपने खेत की सिंचाई करने गया था। तभी मेरे ही गांव के संतोष कुमार पुत्र कालिका प्रसाद पासी ने मौके पर आकर अपनी जबरजस्ती दिखाते हुए मेरा पाइप ट्यूबेल से निकाल दिया मुझे और मेरे लड़के अरुण को मेरे खेत की सिंचाई करने से मना करने लगे मेरे विरोध करने पर उपरोक्त लोग मुझे गाली-गलौज हाथापाई करने लगे। सरकारी ट्यूबवेल से सिंचाई नहीं करने को लेकर धमकी देने लगे।फिलहाल शिकायती पत्र दिए हुए 3 दिन बीत गया है लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है। हमारी शासन-प्रशासन से मांग है की उपरोक्त लोगों पर विधिक कानूनी कार्रवाई की जाए हमें न्याय दिलाया जाए।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.