अहिरोरी/हरदोई। अपात्र लोगों को आवास देने का आरोप।
अहिरोरी/हरदोई। विकास खंड अहिरोरी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोंडाराव में ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान की मिलीभगत से अपात्र लोगों का आवास देने का आरोप लगाया गया है। बडक्के पुत्र घुरई निवासी ग्राम मढिया मजरा गोंडाराव ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर बताया।
कि सर्वजीत पुत्र चंद्रभाल, ओमप्रकाश पुत्र गज्जा, श्रीचन्द्र पुत्र लालाराम निवासी ग्राम मढिया मजरा गोंडाराव के पक्के मकान गांव में ही बने हुए हैं तथा ये लोग प्रधानमंत्री आवास के लिये पूरी तरह से अपात्र हैं लेकिन ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी की मिलीभगत से इनको आवास दिया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने जांच कराने व अपात्र लोगों के आवास निरस्त करने की मांग की है।