Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    हरदोई। पुलिस अधीक्षक ने पिहानी पुलिस की थपथपाई पीठ।

    नवनीत कुमार राम जी

    हरदोई। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी पिहानी कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण मे नहीं मिली कोई कमी। बेहतरीन पुलिसिग जनता ,संभ्रांत नागरिक, वालंटियर्स से  पिहानी पुलिस के बेहतरीन संबंध देख कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी की पुलिस अधीक्षक ने पीठ थपथपाई, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि बेनी माधव त्रिपाठी ने एक सीनियर कोतवाल की नजीर पेश की है। 

    एसपी ने कोतवाली परिसर में हुए जीर्णोद्धार व नवनिर्मित कार्यों की सराहना तथा उत्साहवर्धन करते हुए जमकर  प्रशंसा की । कहा कि बेनी माधव त्रिपाठी और उनकी टीम ने समय- समय पर अपने क्षेत्र में कर्तव्य का निर्वाह बहुत ही कर्मठता से किया, जोकि बहुत सराहनीय है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.