Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सम्भल। अधिवेशन की समीक्षा व युवाओ को इंसानियत का पैगाम देने के लिए किया प्रेरित।

     रिपोर्ट- उवैस दानिश

    सम्भल। जमीअत उलमा ए हिंद की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें रामलीला मैदान में आयोजित किए गए 34 वें अधिवेशन की समीक्षा और युवाओ को इंसानियत का पैगाम देने के लिए प्रेरित किया गया।

    जनपद सम्भल के सरायतरीन के मोहल्ला कोटला स्थित जामा मस्जिद में जमीअत उलमा ए हिंद के समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें रामलीला मैदान में आयोजित हुए 34 वें अधिवेशन में जनपद भर से भारी तादाद में लोगों के पहुंचने पर उनका शुक्रिया अदा किया गया तो वही युवाओं में इंसानियत जगाने के लिए युवाओं को कुछ टिप देकर प्रेरित किया गया। इस दौरान मौलाना नदीम अख्तर कासमी ने इस अवसर पर यूथ क्लब का उद्देश्य भी बताया। उन्होंने कहा कि जमियत का उद्देश्य ऐसे लोगों को तैयार करना है जो लोगों के रक्षक और सच्चे सेवक बन सकें और जरूरत पड़ने पर खुद की रक्षा कर सकें।उन्होंने बताया कि ये महसूस किया जा रहा था की नई जनरेशन को कोई सही डायरेक्शन देनी चाहिए। तो कई साल पहले ये ख्याल पैदा हुआ कि भारत स्काउट एंड गाइड एक ऐसी आगनाईजेशन है जिसमें फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ आदमियों की जहनी तबीयत यानी उसकी मानसिकता को चेंज करने पर काम किया जाए। पूरी उसमें एक सिलेबस मौजूद है। मुफ़्ती कासमी ने युवाओं को बताया  कि कैसे तुम्हें अपने मां-बाप के साथ व्यवहार करना है। कैसे पड़ोसियों के साथ रहना है और कैसे मुसीबत जद की मदद करनी है क्योंकि जमीयत उलेमा खुद बड़ा काम करती है। इलाके में जहां भी जरूरत होती है तो हमें वर्कर्स की भी जरूरत है। जो ट्रेंड हो ये काम शुरू किया गया। यूथ क्लब बनाकर के लोगों को काम करने और आगे बढ़ने की ट्रेनिंग दी जाएगी। वही कहीं कोई रास्ते में घायल व्यक्ति पड़ा हो तो युवाओं को चाहिए कि वह तुरंत उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाएं बिना यह देखें कि वह किस धर्म किस जात का है साथ ही यूथ को नशा जुआ और अन्य बुरे कामों से बचना चाहिए बुरे काम का बुरा नतीजा होता है युवा नशे से दूर होगा तो सेहत भी बनेगी। जमीयत की ओर से सद्भावना मंच का गठन किया जाएगा जिसमें सभी धर्मों के लोगों को सामी कल देश में एकता अखंडता का का पैगाम दिया जाएगा जनपद में सद्भावना कार्यक्रम आगामी अप्रैल माह में आयोजित करने की तैयारियां चल रही हैं जिसमें सभी धर्मों के लोग भागीदारी करेंगे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.