पलवल। होडल सीआईए पुलिस ने ए टी एम लुटने वाले पकड़े।
पलवल से ऋषि भारद्वाज की रिपोर्ट
पलवल। होडल की सीआईए पुलिस ने पुनहाना चौक के समीप से एटीएम बूथ उखाड़कर ले जाने के फ़िराक के मामले में दो आरोपियों को दो देशी कट्टा ,तीन जिंदा कारतूस और बगैर नंम्बर की कार बरामद सहित किया गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ए टी एम मशीन को उखाड़ने के लिए गाड़ी में रखे लोहे के रस्सा की भी किया बरामद। पुलिस जांच अधिकारी ने बताया की पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ राजस्थान हरियाणा में लूट,ठगी,चोरी और ए टी एम उखाड़ने के लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया ताकि आरोपियों से और भी वारदातों का खुलासा हो सके।
![]() |
प्रतीकात्मक:फोटो |
होडल की सीआईए इंचार्ज जंगशेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताता की होडल के पुन्हाना मोड पर लगे एटीएम बूथ को उखाड़ने की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देशी कट्टा ,तीन कारतूस, लोहे का तार व एक बगैर नंम्बर की मारूती कार बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। गिरफतार आरोपियों के नाम शाकिर व वजीर खान निवासी मल्लाहका पहाडी राजस्थान बताए गए है। दोनों आरोपियों के खिलाफ राजस्थान और कर्नाटक में लूटपाट,अवैध खनन,साईबर ठगी के केस दर्ज हैं। सीआईए प्रभारी जंगशेर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक पुन्हाना मोड के निकट कार में सवार होकर एटीएम बूथ को उखाने व लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंच गई और अपनी गाडी की बत्ती को हटा लिया। इसी दौरान दो युवक अपने हाथों में हथियार लेकर उनके पास आए और कहा कि तुम्हारे पास जो कुछ है,वह हमारे हवाले कर दो, वर्ना जान से मार देंगे, लेकिन पुलिस ने तत्तपरता दिखाते हुए दोनों युवकों को मौके पर ही धर दबोचा। जंगशेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो दो देशी कट्टा,तीन कारतूस,बगैर नम्बर की एक कार व लोहे का रतार बरामद किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के लोहे के रस्से का एटीएम मशीन उखडने में प्रयोग करते हैं।
आरोपियों के खिलाफ कर्नाटक और राजस्थान पुलिस में केस दर्ज हैं। सीआईए प्रभारी जंगशेर सिंह ने बताया कि आरोपी मल्लाका निवासी शाकिर बहुत ही शातिर दिमाग का है। आरोपी पर राजस्थान के अटलपंत,कर्नाटक,पहाडी राजस्थान पुलिस थाने में लूटपाट,अवैध खनन और साईबर ठगी के कई केस दर्ज हैं। जबकि उसके साथी वजीर खान के खिलाफ पहाडी राजस्थान पुलिस थाने में एटीएम लूट का केस दर्ज है। उन्होंने बताया कि पुलिस अब मामलों के अलावा आरोपियों के अन्य आपराधिक रिकार्ड को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्मस एक्ट व लूटपाट का केस दर्ज कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।