सम्भल। भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों की पोल खोल रही वायरल वीडियो।
उवैस दानिश\सम्भल। भाजपा की बैठक का 35 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें पीएम मोदी और सीएम योगी की योजनाओं को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रहे अधिकारियों की भाजपा के मंडल महामंत्री ने पोल खोल दी। भारतीय जनता पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है, वही उत्तर प्रदेश में जल निकाय चुनाव होने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं, इस बीच भाजपा ने हर घर तक सरकार की योजना और पार्टी की विचारधारा पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है। बैठक के दौरान मंडल महामंत्री ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया रखते हुए चुनाव की तैयारियों पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है, जिसमें साफ कहा गया है कि अधिकारी बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं कर रहे है।
सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार की पोल खोलने का पूरा मामला जनपद संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र के एक बैंकट हॉल में भारतीय जनता पार्टी मंडल संभल की बैठक का है, जहां 2024 लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की बैठक चल रही थी, वक्ता अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव की तैयारियों में जुट कर केंद्र और यूपी सरकार की योजना और पार्टी की विचारधारा को हर घर तक पहुंचाने का आह्वान कर ही रहे थे कि नगर महामंत्री एवं निवर्तमान सभासद राजकुमार श्रीमाली उठकर खड़े हो गए और सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया रखी, जिस पर भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री अंजू चौधरी, वक्फ बोर्ड के निदेशक इमरान तुर्की, भाजपा की मंडल अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता सहित कई दिग्गज नेता बैठे हुए थे सभी नगर महामंत्री की बात सुनकर सन्न रह गए तो वही बैठक में मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने उनकी बात पर जमकर तालियां बजाकर उनका समर्थन कर दिया, जमीन पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं ने नगर महामंत्री के आरोपों को सही मानते हुए उनकी बात को आगे बढ़ा दिया।
नगर महामंत्री राजकुमार श्रीमाली ने पीएम आवास योजना में अवैध वसूली का जिक्र किया हालांकि यह वायरल वीडियो 12 फरवरी की बताई जा रही है, वहीं वीडियो वायरल होने के बाद राजकुमार श्रीमाली कैमरे के सामने बचते नजर आए, लेकिन उन्होंने कहा कि छोटी-मोटी शिकायत है सामने आती रही है जिसे लेकर उन्होंने बैठक में अपनी बात रखी थी, बाहरहाल जिस तरह से भाजपा के नगर महामंत्री राजकुमार श्रीमाली की वीडियो वायरल हो रही है और उसमें वह कहते नजर आ रहे हैं की पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार पूरी तरह से चरम पर है ऐसे में सवाल उठता है कि जब सरकार सभी को बगैर भेदभाव घर मुहैया कराने का काम कर रही है तो वही जनपद संभल में पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार एवं अवैध वसूली की बात सामने आना कहीं न कहीं अधिकारियों की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह लगाती है।