सम्भल। व्यापार मंडल के लोगों ने वैलेंटाइन डे का काली पट्टी बांधकर विरोध किया और नारेबाजी की।
.......... साथ ही पुलवामा हमले के 40 शहीदों को दो मिनट का मौन धारण कर नमन किया।
उवैस दानिश\सम्भल। मंगलवार को जनपद सम्भल की कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित शहीद भगत सिंह प्रतिमा पर अखिल भारतीय व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में व्यापारी एकत्र हुए, जहां उन्होंने वैलेंटाइन डे के मौके पर काली पट्टी बांधकर विरोध किया और नारेबाजी की। व्यापारियों के वैलेंटाइन डे के विरोध करने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा और हर स्थिति से निपटने के लिए सीओ दीपक तिवारी, कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह पवार, अपराध निरीक्षक सीपी सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
व्यापारियों ने जहां वैलेंटाइन डे का विरोध किया तो वही जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 शहीदों को याद करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही भारतीय सेना के शौर्य दिवस के रुप में मनाने पर बल दिया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सीओ, कोतवाल और पुलिस कर्मी भी शामिल हुए। अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि भारतीय संस्कृति ही किसी भी परिवार समाज एवं देश का संपूर्ण विकास और उत्थान कर सकती है, आज हम लोगों ने वैलेंटाइन डे का काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया है, वहीं पुलवामा हमले के 40 वीर सपूतों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की है और भारतीय सेना के शौर्य दिवस के रूप में मनाने पर बल दिया है।