सम्भल। पुलिस और पचास हज़ार के इनामी बदमाश रिजवान के बीच मुठभेड़।
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल में बुधवार को दिन दहाड़े पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है मुठभेड़ में दोनों ओर से हुई कई राउंड फायरिंग में 50000 के इनामी बदमाश रिजवान को गोली लगी है वही बदमाश की गोली से एक सिपाही भी जख्मी हुआ है पुलिस ने बदमाश से अवैध शस्त्र एवं चोरी की बाइक बरामद की है।
आपको बता दें कि बुधवार को सम्भल जिले की असमोली थाना पुलिस सैदपुर जसकोली गांव के जंगलों के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी इसी बीच पुलिस को बाइक सवार एक युवक आता दिखाई दिया जिसे लेकर पुलिस ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया जिस पर बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी इस दौरान पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग कर दी दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग होने लगी वही सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा मय फोर्स पहुंच गए दोनों ओर से हुई कई राउंड फायरिंग में जहां रिजवान नाम का बदमाश गोली लगने के बाद घायल हुआ है तो वही एक पुलिसकर्मी भी बदमाश की गोली का शिकार हुआ है पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि बुधवार को असमोली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ₹50000 के इनामी बदमाश रिजवान को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया है वही उनका एक पुलिसकर्मी मोक्षेंद्र भी बदमाश की गोली से घायल हुआ है दोनों घायलों को उपचार के लिए असमोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश रिजवान पर 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं सम्भल मुरादाबाद और अमरोहा जनपद के विभिन्न थानों में रिजवान के खिलाफ मामले पंजीकृत हैं जनपद सम्भल में ट्रैक्टर चोरी सहित कई मामलों में वांछित चल रहा था तो वही मुरादाबाद में एक हत्या के मामले में रिजवान के खिलाफ अभियोग पंजीकृत है आज मुठभेड़ के दौरान इसे गिरफ्तार किया गया है बदमाश के पास से एक अवैध शस्त्र एवं एक बाइक बरामद की गई है।