Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी को दी गयी भावभीनी विदाई।

    हरदोई। विगत दिवस विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना को भावभीनी विदाई दी गयी। विदाई के अवसर पर विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी के साथ कार्य करने के अपने अनुभव रखे। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी की सराहना करते हुए कहा कि मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना अत्यंत ऊर्जावान अधिकारी हैं। 

    जनपद में अपने कार्यकाल के दौरान काफी सकारात्मक व समर्पण भाव से कार्य किया। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सरकारी सेवा के दौरान सभी को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी अपने उदगार व्यक्त करते समय काफी भावुक नजर आईं। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण सरकारी सेवा का एक हिस्सा है। 

    जनपद हरदोई में सेवा करके उनको बहुत अच्छा लगा। यहाँ उन्हें सभी साथी अधिकरियों का पूर्ण सहयोग मिला। जनपद में उन्हें बहुत प्यार मिला। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी एपी सिंह, पीडी गजेन्द्र तिवारी सहित विभागीय अधिकारी व पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.