हरदोई। समाज को पुलिस पर अभिमान हो, ऐसा कार्य करें : एसपी
नवनीत कुमार राम जी
........ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी पिहानी कोतवाली आये, बोले- पुलिसिंग के साथ-साथ समाजसेवा पुलिस की पहली प्राथमिकता।
हरदोई। एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि पुलिसकर्मी समाज में शांति और अपनत्व बढ़ाने का काम करें। समाज को पुलिस पर अभियान हो, ऐसा कार्य करें, जिससे पुलिस की छवि बढ़े। उन्होंने कहा कि, पुलिस ऐसा कार्य करें कि, जनता के दिल में पुलिस के प्रति सम्मान निर्माण हो और अपराधियों के दिल में पुलिस का डर बना रहे।
इस दौरान उन्होंने पुलिसिंग के साथ-साथ अच्छी समाजसेवा को भी पुलिस की पहली प्राथमिकता बताया। पुलिस कप्तान ने कहा कि जनता के सहयोग से अपराधों में लगाम लगेगी। इस मौके पर कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ,अतिरिक्त कोतवाल पी पी सिंह ,पवन सिंह ,संदीप कुमार ,राजेश कुमार ,ओमवीर ,उप निरीक्षक मोहम्मद अजीम ,अशोक सिंह, उप निरीक्षक रामलाल ,उप निरीक्षक राजदेव ,उपनिरीक्षक रामराज अवस्थी ,शिव बाबू ,ऐश्वर्य दुबे समेत सैकड़ों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
वॉलिंटियर्स बैठक में संचालन करते अतुल कपूर