Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। द दून वैली पब्लिक स्कूल में गुडलक सरेमना का किया गया आयोजन।

    .........कार्यक्रम के दौरान हिज्बा मिस दून वैली व प्रणव मिस्टर दून वैली चुने गये

    शिबली इकबाल\देवबंद। बुधवार को द दून वैली पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए गुडलक सरेमनी का आयोजन किया गया। स्कूल शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएँ की गयी। बुधवार को स्कूल प्रांगण में कक्षा 12वीं के छात्रों के स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाओं के लिए गुड़लक पार्टी का आयोजन किया गया।स्कूल के प्रवेश द्वारपर 12वीं के विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया।तत्पश्चात् स्कूल के सभागार मे चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता,मैनेजर सुमन सिंघल,प्रधानाचार्या सीमा शर्मा, वाईस प्रिंसिपल अंजली आंनद व ब्रांच हैड अर्चना शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभांरभ किया। 

    गुडलक सरेमनी पार्टी के दौरान पुरूषकारों के साथ छात्र छात्राऐं

    कक्षा 11वीं के छात्रों ने कक्षा 12वीं के छात्रों का विभिन्न मनोरंजक खेल,नृत्य,तथा संगीत की प्रस्तुतियों से स्वागत व मनोरंजन किया,इस अवसर पर 12वीं के छात्रों ने अपनी शिक्षा में शिक्षकों के योगदान और उनके प्यार का आभार व्यक्त करते हुए अपने अनुभव साझा किए। विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने छात्रों को परीक्षा मे तनाव न लेने व कठिन परिश्रम करने हेतु प्रेरित किया।उन्होंने छात्रों से कहा कि अपने लक्ष्य को केंद्रित करते हुए उसको हासिल करने हेतु रणनीति बनाए,मोक टेस्ट की मदद से अपने तैयारी का स्तर पता करें,अध्यापको के संपर्क में रहें एवं अपने विषय को मजबूत करें।इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने हिज्बा को मिस दून वैली व प्रणव को मिस्टर दून वैली,मोस्ट डिलिजेंट शगुन गर्ग, मोस्ट एम्बिशयस अदविक त्यागी,सबसे सहयोगी वैष्णवी, माईक फ्रेंडली पलक,अडोरे बल दर्शिका,फिटने सफ्रीक साकिब,कंप्यूटर मास्टर श्रेय गोयल, ब्यूटी फुल स्माइल अदिति,बेस्ट डांसर उचित,मोस्ट रेगूलर उरुज को चयनित किया तथा हर्ष वर्धन को प्रिन्सिपल्स पर्ल के रुप में पुरस्कृत किया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरंतर प्रयास,कठिन परिश्रम तथा स्व-अनुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है उन्होंने छात्रों को परीक्षा में धैर्य,लगन व मेहनत के साथ सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.