Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। अधिवक्ता पेंशन आदि को लेकर अधिवक्ताओं का प्रस्तावित विधान सभा घेराव स्थगित।

    ............ राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा  अधिवक्ता पेंशन अधिवक्ता संरक्षण आदि मांग को लेकर  प्रस्तावित विधानसभा का घेराव स्थगित 

    इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। आगामी 15 तारीख के प्रस्तावित विधानसभा घेराव पर बोलते हुए द लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पं रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जी को राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा अधिवक्ता हितार्थ एक मांग पत्र 16 अगस्त 2022 को दिया था कि अधिवक्ता कल्याणार्थ अधिवक्ताओं का रू 500000 का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कराया जाए या आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए।बुजुर्ग अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता पेंशन योजना लागू की जाए।दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों का यथाशीघ्र भुगतान कराया जाए।अधिवक्ताओं के  लिए चैम्बरों का निर्माण कराया जाए ।अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि दी जाए।अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किया जाये। आदि को लेकर चल रहे आंदोलन के चौथे चरण के क्रम में 15 तारीख को विधानसभा का घेराव किया जाना था किंतु राज्य विधिक परिषद के निर्देश पर विधानसभा घेराव अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

    महामंत्री शरद शुक्ला ने कहा कि  राज्य विधिक परिषद के निर्देश पर विधानसभा का घेराव स्थगित किया गया है 15 तारीख को अधिवक्ता गण सुचारू रूप से कार्य करेंगे। आगे बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश जो निर्देश देगी उसी के अनुरूप हम सब आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं को लागू करा कर रहेंगे। प्रमुख रूप से सर्वेंद्र यादव बृज नारायण निषाद पवन अवस्थी रविंद्र भूषण सिंह सचिन अवस्थी मधुर साहू अनुराग यादव विजय सागर संजीव कपूर मो कादिर खा कमलेश गौतम इंद्रेश मिश्रा मोहित शुक्ला दुर्गेश शुक्ला केके यादव आदि आशीष मिश्रा।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.