Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    महराजगंज\जौनपुर। मुंह में विषैला सर्प डालने वाला सोनू पुजारी बना चर्चा का विषय।

    महराजगंज\जौनपुर। धरती वीरों से खाली नहीं है तभी तो आये दिन कोई न कोई वीर कुछ ऐसा कारनामा देता है जिसकी चर्चा चहुंओर होने लगी है। इसी तरह का एक वीर इस समय जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है जो मुंह में जहरीले सांप को डाल लेता है। बता दें कि स्थानीय क्षेत्र के तेजी बाजार अन्तर्गत भुतहा गांव निवासी सोनू पुजारी इस समय सर्पमित्र नाम से जाना जा रहा है। 

    देखा गया कि वह किसी भी विषैले सांप के मुंह को अपने मुंह में डाल ले रहा है। उसकी इस खतरनाक दृश्य को देखकर हर कोई अपनी अंगुली मुंह में दबा ले रहा है। फिलहाल खतरों से खेलने का शौक रखने वाला सोनू पुजारी इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.