Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    मऊ। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कौशल विकास मिशन के तहत संचालित कौशल प्रशिक्षण योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न।

    रिपोर्ट- आसिफ रिजवी

    ....... अगले 10 दिनों में सेवा प्रदाता एजेंसियों के कार्य व्यवहार में सुधार ना होने पर एफ.आई.आर. दर्ज करने एवं रिकवरी हेतु शासन को पत्र लिखने के दिए निर्देश।

    मऊ। जिलाधिकारीअरुण कुमार की अध्यक्षता में कौशल विकास मिशन के तहत संचालित विभिन्न कौशल प्रशिक्षण योजनाओं की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान प्रधानाचार्य आईटीआई ने बताया कि यूपीएसडीएम (2022- 23) के तहत विभिन्न सेवा प्रदाता एजेंसियों को अलग-अलग सेक्टर्स में जून में प्राप्त लक्ष्य 2813 के सापेक्ष शत-प्रतिशत नामांकन पूर्ण हो चुका है। वर्तमान में 2489 लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं एवं 432 लोग प्रशिक्षित किए जा चुके हैं। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सेवा प्रदाता एजेंसी बीना सॉफ्ट एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी, फ्रंटलाइन ग्लोबल सर्विसेज, सेजल एजुकेशन एंड कंसलटेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, सोसायटी फॉर चैरिटी ऑब्लिगेशन टेक्नोलॉजी एंड ट्रेनिंग द्वारा अभी तक एक भी प्रशिक्षण कार्य पूर्ण न करने पर कड़ी फटकार लगाते हुए इन सेवा प्रदाता एजेंसियों को अगले 10 दिनों में अपने कार्य व्यवहार में सुधार लाने की चेतावनी दी। 

    अन्यथा की स्थिति में संबंधित एजेंसियों के जिला प्रतिनिधियों के खिलाफ एफ.आई.आर.दर्ज कराने के साथ ही संबंधित एजेंसियों से रिकवरी हेतु शासन में पत्र लिखने के निर्देश प्रधानाचार्य आईटीआई को दिए। इस संबंध में जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य आईटीआई को सेवा प्रदाता एजेंसियों को अंतिम चेतावनी पत्र जारी करने एवं इनके द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने यूपीएसडीएम के तहत 9 एवं 24 जनवरी तथा 15 फरवरी को प्राप्त नए आवंटित लक्ष्यों के बारे में भी प्रधानाचार्य आईटीआई से जानकारी लेते हुए, जिन एजेंसियों ने जनवरी में आवंटित लक्ष्य मेंअभी तक प्रशिक्षण का कोई भी बैच प्रारंभ नहीं किया है, उनके खिलाफ शासन में पत्र लिखने के साथ ही आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रधानाचार्य आरटीआई को दिए। डीडीयू- जीकेवाई के तहत जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्यों की समीक्षा के दौरान प्रधानाचार्य आईटीआई ने बताया की डीडीयू- जीकेवाई के तहत जनपद को कुल 1065 लक्ष्य आवंटित हुए हैं,जिनमें से अब तक 206 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है एवं 181 लोग अभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कुछ सेवा प्रदाता एजेंसियों द्वारा अभी तक प्रशिक्षण का कोई भी बैच प्रारंभ न किए जाने पर जिलाधिकारी ने इन एजेंसियों को कड़ी फटकार लगाते हुए  समस्त सेवा प्रदाता एजेंसियों को निर्धारित लक्ष्यों को समय सीमा के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

    बैठक के दौरान ही जिलाधिकारी ने जेल स्किल ट्रेनिंग कमेटी के संबंध में चर्चा करते हुए ट्रेनिंग पार्टनर का चयन कर, विभिन्न सेक्टर में प्रशिक्षण हेतु इच्छुक बंदियों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। उन्होंने जेल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार प्रारंभ में इलेक्ट्रॉनिक्स आईटी सेक्टर एवं फर्नीचर सेक्टर में इच्छुक बंदियों को प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। बैठक के दौरान प्रधानाचार्य आईटीआई, जेल अधीक्षक सहित समस्त सेवा प्रदाता एजेंसी के जिला प्रतिनिधि उपस्थित थे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.