Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सम्भल। हयूम पाईप लाइनो में हुए घोटाले को लेकर जिलाधिकारी से मिले सभासद।

    उवैस दानिश\सम्भल। नगर पालिका परिषद सम्भल द्वारा हयूम पाइपलाइन में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सभासद ने जिलाधिकारी से मिलकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए उच्च अधिकारियों द्वारा जांच कराने की मांग की है।

    सभासद राजेंद्र कुमार, मौहम्मद सरताज, वसीम, मौहम्मद रेहान आदि ने ह्यूम पाइपलाइन में हुए घोटाले का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी मनीष बंसल को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है। जिसमें कहा गया कि नगर पालिका क्षेत्र में ह्यूम पाइपलाइने भूड़ा रोड सरायतरीन, पीला खदाना, देहली दरवाजा, हातिम सराय, कटरा मुसा खाँ, हल्लू सराय आदि में डाली गई है। मगर उनका पानी का निकास अभी तक नहीं हुआ है। सरकार का करोड़ों रुपए का नुकसान किया गया है। चंचल बाबू द्वारा अवैध कोटेशनो व निर्माण कार्य का भुगतान किया जा रहा है जिसमें वे स्वयं पार्टनर हैं तथा पूर्व एसडीएम को लालच देकर स्वीकृति कराई गई है जबकि वह कार्य बोर्ड में भी स्वीकृत नहीं है। सभासदों ने डीएम मनीष बंसल से मिलकर सभी का भुगतान उच्च अधिकारियों द्वारा जांच कराने की मांग की है तथा जांच के बाद ही भुगतान करने की भी मांग की है। दिए गए ज्ञापन में वार्ड नंबर 11 सभासद राजेंद्र कुमार, वार्ड नंबर 25 जैनब बेगम, वार्ड नंबर 23 वसीम, वार्ड नंबर 13 मोहम्मद रेहान, वार्ड नंबर 18 मोहम्मद सरताज, वार्ड नंबर 10 वसीम जहां व वार्ड नंबर 36 अरशी के हस्ताक्षर मौजूद है।

    सभासद प्रतिनिधि शौकीन ने बताया कि 5-6 हयूम पाइप लाइने डाली गई थी जिसमें 25 करोड़ का खर्चा आया था उसमें मानक पूरे नहीं किए गए हैं। पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट में भी दोष सिद्ध हुआ था। डाली गई पाइप लाइन से पानी का निकास नहीं होता है। मगर उसका पेमेंट हो गया है। विभागीय जांच भी हुई थी मगर उसका भी कुछ पता नहीं चला है। इसमें बाबू दोषी हैं और वह पार्टनर भी हैं। ठोस सबूतों के बाद भी इस मुद्दे पर कोई भी कोई एक्शन लेने के लिए तैयार नहीं है।

    सभासद मौहम्मद रेहान ने बताया कि नगर पालिका के अंदर सरकारी धन का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, जो गलत इस्तेमाल कर रहे हैं वह दोषी है दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिये।

    सभासद राजेंद्र कुमार ने बताया कि नगर पालिका में करोड़ों रुपए का गबन किया गया है। नगरपालिका के लिपिक व कर्मचारियो की मिलीभगत से जो भी कोटेशन पर कार्य कराकर पैसा निकाला जा रहा है। हयूम पाईप लाईन में जो दोषी है उसे दंड मिलना चाहिये।



    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.