मुरादाबाद। शहर के नामी चार्टेड अकाउंटेंट के मर्डर से हड़कम्प.....
रिपोर्ट- मसूद अहमद
मुरादाबाद। थाना मझौला इलाके में शहर के नामी चार्टेड अकाउंटेंट को अज्ञात बदमाशो ने ऑफिस से निकलते ही गोली मार दी, जिन्हें गम्भीर हालत में निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहाँ पर डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया, बदमाशो ने सिर में गोली मारी है, सूचना मिलने पर एसएसपी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए।
दरअसल घटना शहर के नामी चार्टेट अकाउंटेंट के साथ घटी है जिसके चलते हड़कम्प मचा हुआ है, मूल रूप से सिविल लाइन क्षेत्र की आशियाना कॉलोनी के रहने वाले श्वेताब तिवारी ने अपना ऑफिस थाना मझौला क्षेत्र में दिल्ली रॉड पर बनाया हुआ था, जहाँ से वो आज का काम निपटा कर अपने घर के लिए निकल रहे थे, ऑफिस से कुछ निकलते ही अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, गोली की आवाज सुन कर मौके पर लोग जमा हों गए, जिन्होंने उठा कर उन्हें पास ही के एपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जंहा पर डॉक्टरों में उन्हें मृतक घोषित कर दिया, एक चार्टेड अकाउंटेंट की हत्या की सूचना से पुलिस विभाग में भी हड़कम्प मच गया क्योंकि मझौला इलाके में एक सप्ताह के अंदर ही ये बड़ा दूसरा गोली कांड है
सूचना मिलने पर थाना मझौला पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँच गई और कुछ ही देर बाद एसएसपी हेमराज मीणा भी फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे, और जांच के बाद बताया कि उन्हें अज्ञात बदमाशों ने सिर में दो गोली मारी है, पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच के लिए पुलिस टीमें लगाई गई है।