हरदोई। एक शाम शहीदों के नाम।
हरदोई। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी 2019 में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ जिसमें 40 जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे। उनकी याद में एक रेस्टोरेंट्स में आयोजक अजीत बाजपेई सह आयोजक हिमांशु बाजपेई के द्वारा श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि कारगिल योद्धा कर्नल ओपी मिश्रा एवं उनकी पत्नी सीमा मिश्रा पूर्व सैनिक कल्याण संस्था के अध्यक्ष राहुल मिश्रा मलिहामऊ, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष राहुल सिंह फौजी, हिंदू युवा वाहिनी के शशी सिंह ,अमरीश श्रीवास्तव पूर्व सैनिक अनुज पांडे लोक गायिका वंदना गुप्ता , लक्ष्मीकांत बाजपेई( एसबीआई) उमरौली, श्याम सिंह प्रधान जगदीशपुर मुकेश विक्रम सिंह पूर्व सैनिक कमलेश दीक्षित पत्रकार नवल दुबे दी पुनीत सिंह सुमित तिवारी एवं काफी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे कवियों ने देशभक्ति की कविताएं पढ़कर बांधी समा कभी राजेश अवस्थी हास्य कवि अजीत शुक्ला कवि अमरेंद्र बस्ती फौजी बली बुलंदशहर पीके बेहिसाब चंदौली कभी अंकुर पाठक विस्फोट लखनऊ कवि सरल शुक्ला सुनामी अनमोल शुक्ला वैभव शुक्ला अजय कुमार राजन एवं बदायूं से आई अलका कृति ने देशभक्ति पर पढ़कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्य अतिथि ओपी मिश्रा ने सभी उपस्थित सैनिक भाइयों एवं अन्य साथियों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया जाने वाला संदेश दिया।