कछौना\हरदोई। स्वच्छता एवं पोषण समिति की धनराशि ग्राम प्रधान व स्वास्थ्य कर्मियों के बंदरबांट की चढ़ी भेंट।
......... जागरूकता के अभाव में स्वच्छता एवं पोषण समिति के लाभ से आम जनमानस वंचित
कछौना\हरदोई। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर लाभ के लिए ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के माध्यम से आम जनमानस को लाभ दिए जाने का प्रावधान है।
बताते चलें ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति का गठन किया गया है। जिसमें ग्राम प्रधान व सदस्य सचिव आशा बहू तथा उप केंद्र स्तरीय एएनएम के द्वारा संचालन किया जाता है। जिसमें प्रतिवर्ष ग्रामसभा स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों के लिए 10 हजार रुपए की अनटाइड फंड आता है। जिसमें समिति द्वारा ग्राम में स्वच्छता एवं सफाई अभियान मच्छरों पर अंकुश लगाने, स्वास्थ्य शिविर, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्रों को मूलभूत सुविधाएं, निर्धन रोगियों को आपातकालीन सहायता आदि कार्य करायी जा सकती हैं। उपकेंद्र को बेहतर स्वास्थ्य मंडल के रूप में विकसित किया जा सकता है। स्वीकृत फंड का सदुप्रयोग कर आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सकती है। परंतु आम जनमानस में जागरूकता के अभाव में ग्राम प्रधान व स्वास्थ्य केंद्र इस धनराशि का फर्जी बिल बनाकर बंदरबांट कर लेते हैं। क्षेत्रीय विकास जन आंदोलन के अध्यक्ष रामखेलावन कनौजिया ने बताया इस धनराशि से स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम सचिवालय पर स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण योजनाओं व महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर 108, 102 आदि की वॉल पेंटिंग कर जागरूकता की जा सकती है। ग्राम सभा में संक्रामक बीमारियों के रोकथाम पर अहम भूमिका निभाई जा सकती है।