बेनीगंज/हरदोई। मानक विहीन सामग्री व पीला ईट का धड़ल्ले से हो रहा प्रयोग, जिलाधिकारी के आदेशों को दरकिनार कर मनमाने तरीके कराया जा रहा आरसीसी रोड निर्माण कार्य।
बेनीगंज/हरदोई। जिला अधिकारी के आदेशों को दरकिनार करते हुए ठेंगा दिखा रहे जिम्मेदार।विकासखंड अहिरोरी में पडने वाला नयागांव, पट्टी, कैथीपुरवा, भाने कुइयां करीमनगर,रौतापुर जाने वाला आठ किलोमीटर सड़क मार्ग का मरम्मत निर्माण कार्य प्रधानमंत्री योजना मद के तहत कराया जा रहा हैं। इसी सड़क मार्ग पर पडने वाला भाने कुइयां गांव में नाली,आरसीसी रोड निर्माण कार्य में हुई अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। निर्माण कार्य निर्धारित मापदंड के तहत नहीं कराया जा रहा हैं। जिसको लेकर वहां के ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं।
ग्रामीण बताते हैं कि यहां निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। मानक विहीन सामग्री व पीला ईटा का उपयोग किया जा रहा है। तो वही मंदिर के पास बनी आरसीसी रोड से पानी निकासी के लिए जेई ने बंबा डालवाने की बात कही थी मगर ऐसा नहीं हुआ। ग्रामीणों ने एक स्वर में आवाज उठाई है कि मानक बिहीन निर्माण कार्य रोका जाए-रोका जाए।
हालांकि शासन-प्रशासन की ओर से साफ तौर पर दिशा-निर्देश हैं निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल रखा जाए। फिलहाल वहां जब मीडिया की टीम निर्माण कार्य के समय मौके पर पहुंची वहां नजारा कुछ और ही देखने को मिला। ठेकेदार मेट की अनुपस्थिति में मनमाने तरीके से हो रहा था निर्माण कार्य।यहां कार्य की देखभाल करने वाले बड़े लाल शुक्ला ने बताया निर्माण कार्य मानक के अनुसार कराया जा रहा है। ग्रामीणों के आरोप बेबुनियाद हैं। प्रधानमंत्री योजना मद के तहत नयागांव से रौतापुर तक 8 किलोमीटर संपर्क मार्ग पर मरम्मत कार्य हो रहा है जिसमें अठाईस सौ मीटर आरसीसी रोड निर्माण कार्य होना सुनिश्चित हुआ है। जहां पहले से बनी आरसीसी रोड जर्जर अवस्था में है वहां पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जो मानक स्तर के अनुसार कराया जा रहा है।