Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। हनुमान मन्दिर को ‘‘ भगवान काशी विश्वनाथ/महाकाल क्वारीडोर ’’ की तर्ज पर बनाये जाने का रास्ता हुआ साफ।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    • गोविन्द नगर विधानसभा स्थित पनकी क्षेत्र में वर्षाें पुराने सिद्धपीठ ‘‘ प्राचीन हनुमान मन्दिर (पनकी मन्दिर) ’’ के नाम से जाने वाले हनुमान मन्दिर को ‘‘ भगवान काशी विश्वनाथ/महाकाल क्वारीडोर ’’ की तर्ज पर बनाये जाने का रास्ता हुआ साफ।

    कानपुर। गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने गोविन्द नगर विधानसभा स्थित पनकी क्षेत्र में वर्षाें पुराने सिद्धपीठ ‘‘ प्राचीन हनुमान मन्दिर (पनकी मन्दिर) ’’ के नाम से जाने वाले हनुमान मन्दिर को ‘‘ भगवान काशी विश्वनाथ/महाकाल क्वारीडोर ’’ की तर्ज पर बनवाये जाने हेतु,  योगी आदित्यनाथ  महाराज,  मुख्यमंत्री  उ0प्र0 शासन से आग्रह कर, उन्हें एक लिखित प्रतिवेदन दिया। विधायक ने, मुख्यमंत्री  से कहा कि,मेरी विधानसभा अंतर्गत, पनकी क्षेत्र स्थित, पनकी हुनमान मंदिर जिसे लोग (पनकी मन्दिर) के नाम से भी जानते हैं यह कानपुर सहित, उत्तर प्रदेश, का एक प्राचीन सिद्धपीठ, प्रसिद्ध मंदिर है। जो कि, भगवान हनुमान जी का मन्दिर है।

    विधायक  ने कहा कि, उक्त मन्दिर से,आसपास के 16-17 जिलों के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है। मन्दिर की अपनी इसी प्रशिद्ध आस्था के कारण, भगवान हनुमान जी का आर्शिवाद लेने के लिए कानपुर शहर के साथ ही साथ हनुमान मंदिर में पूजा, अर्चना और दर्शन हेतु, कई प्रदेशों से भी लोग भारी संख्यांओं में यात्राएं करके आते हैं। भक्तों का ऐसा भी मानना है कि, इस मंदिर में जो भक्त सच्चे मन से भगवान हनुमान जी के आर्शिवाद व दर्शन हेतु, आता है उसकी मनोकामना भी पूरी होती है।

    विधायक ने कहा कि, उक्त वर्षाें पुराने इस मन्दिर को ‘‘ भगवान काशी /महाकाल क्वारीडोर ’’ की तर्ज पर बनवा दिया जाये।तो यह, उक्त मन्दिर की सुन्दरता को और अधिक बढ़ायेगा और कानपुर में एक दर्शनीय प्राचीन तीर्थ स्थल के रूप में विकसित हो जायेगा और इस मन्दिर की मान्यता पूरे भारत तक प्रसिद्ध हो जायेगी,और पूरे देश के लोग भी, आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु, आगमन उपरांत, सुगमता के साथ, सुविधा भी पा सकेंगे।

    विधायक  ने मुख्यमंत्री से कहा कि, आपसे विनम्र निवेदन है कि, उक्त सिद्धपीठ,लाखों श्रद्धालुओं के आस्था के केंद्र ‘‘ प्राचीन हनुमान मन्दिर (पनकी मन्दिर) ’’ के नाम से जाने वाले हनुमान मन्दिर को ‘‘ भगवान काशी विश्वनाथ/महाकाल क्वारीडोर ’’ की तर्ज पर जनहित में बनवाये जाने की कृपा करें। मुख्यमंत्री  ने,उक्त वर्षाें पुराने इस मन्दिर को विकसित करने हेतु,सकारात्मक आश्वस्त किया।

    विधायक  ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी  के आशीर्वाद से,संबंधित कार्यवाही को प्र्रारंभ करा अविलम्ब ही, उक्त मंदिर को भव्यता एवं आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया जायेगा। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.