कानपुर। अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद में हुई घटना के विरोध में हड़ताल का आवाहन किया।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। कानपुर में अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद में हुई घटना के विरोध में हड़ताल का आवाहन किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने पूरे मामले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन देने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। कानपुर बार और लॉयर्स दोनों एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से इस हड़ताल को समर्थन दिया है। जिसके बाद दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ मिलकर कई अधिवक्ता अपनी मांगों के साथ जिला अधिकारी कार्यालय डीएम से मिलने पहुंचे। पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं पर हो रहे लगातार हमले और सुरक्षा व्यवस्था की मांग के लिए एक मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र जिला प्रशासन को सौंपा। इलाहाबाद में हुए हत्याकांड में अधिवक्ता की मौत हो गई है। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलने की मांग की है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया है कि लगातार प्रदेश में अधिवक्ताओं के ऊपर हमले होने का सिलसिला जारी है जिसमें कई बार अधिवक्ता चोटिल भी हुए हैं तो कुछ अधिवक्ताओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसलिए आज हम लोग अधिवक्ता सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू हो और इलाहाबाद में जो अधिवक्ता साथी के साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। उसमें कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। इन सब मांगों का मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंप दिया है हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री स्तर से अधिवक्ताओं के हित में यह फैसला जल्द ही लिया जाएगा।
नरेश त्रिपाठी (अध्यक्ष बार एसोसिएशन), रविंद्र शर्मा (अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन)