हरदोई। इनरव्हील क्लब डी ओ डी द्वारा ग्रामीण महिलाओं के लिए योग जागरूकता पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हरदोई। महायोगी गुरु गोरखनाथ विद्यालय नया गांव हरदोई में इनरव्हील क्लब डी ओ डी हरदोई द्वारा ग्रामीण महिलाओं के लिए योग जागरूकता पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वामी रामदेव के आदर्शो पर चलने वाली उनकी कृपा पात्र एवं राज्य प्रभारी वंदना बरनवाल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को स्वदेशी, अयुर्वेद एवं योग और घरेलू उपचार के विषय में लोगों को अवगत करवाया।सभी के पास इतना पैसा नही है कि वो पैसा देकर इलाज करें।
इसलिए उन्होंने बताया कि घरेलू उपचार करके रोगों से कैसे बचा जा सकता है। इस कार्यक्रम में साथ मे सीतापुर की जिला प्रभारी डॉक्टर अंशू गुप्ता,हरदोई की जिला प्रभारी विनीता पांडेय ,हरदोई पतंजलि महिला संगठन मंत्री संजू श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अनिता मिश्र रहीं।
इनरव्हील क्लब से अनुराधा मिश्र ने वंदना बरनवाल को पुष्प गुच्छ देकर, अंग वस्त्र भेंट किया और अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया। क्लब प्रेजिडेंट राखी द्विवेदी ने इनरव्हील के बैग स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किये। इस अवसर पर सेक्रेटरी सुप्रिया सेठ,एडिटर सोनिया मिश्र,इंदु शुक्ल,रागिनी तिवारी,पारुल तिवारी मौजूद रही। मंच संचालन अनुराधा मिश्र ने किया और राखी द्विवेदी ने सभी का आभार प्रकट किया।