पलवल। जन्मदिन में जा रहे कार सवार दोस्तों की मौत।
पलवल से ऋषि भारद्वाज की रिपोर्ट
पलवल। पलवल में असावटा मोड़ के पास दो कारों की भिड़ंत में एक कार के पलटने से दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवक मामूली रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शवों का पलवल जिला अस्पताल की मोर्चरी में आज पोस्टमार्टम कराया गया ।। परिजनों को समझाया गया।
पलवल कैंप थाने में तैनात एएसआई शेर सिंह तंवर ने बताया किब544 बीती रात दर्दनाक हादसे में हुई तो युवकों के मामले में के अनुसार मामले में गांव अहरवां के रहने वाले टेकचंद ने शिकायत दर्ज करवाई है। सिकायत के अनुसार वह वरना कार से रविवार की रात करीब 10 बजे वह गांव रहराना स्थित दोस्त के जन्मदिन में शिरकत करने के लिए गया था। कार में उसके साथ गांव का ही रहने वाला प्रवीण, गुरुग्राम का रहने वाला तरुण और रहराना का रहने वाला टिंकू भी मौजूद था। रास्ते में असावटा मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर पीछे से एक तेज रफ्तार गाड़ी आई और उनकी वरना कार में साइड से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उनकी गाड़ी पलट गई। गाडी पलटने से वह और उसके दोस्त घायल हो गए। हादसे में प्रवीण और टिंकू को गंभीर चोटें आई। वह आनन-फानन में एंबुलेंस के जरिए दोनों को लेकर जिला नागरिक अस्पताल गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आज दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के हवाले कर दिया गया।
टिंकू मूंछ वाला , दूसरा प्रवीण,