सम्भल। सम्भल में चार फैक्ट्रियों का काम शुरू।
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल। योगी सरकार में यूपी में सुरक्षा का माहौल बना सरकार के मंत्री यूपी में निवेश को निकले सरकार ने उद्योगपतियों को यूपी में उद्योग लगाने को आमंत्रित किया जिसका सम्भल जिले में असर दिखने लगा है करीब तीन दशक तक खाली पड़े रहे upsidc इलाके में फैक्ट्रियां लगने लगी हैं चार फैक्ट्रियों के निर्माण का काम शुरु हो गया है।
सम्भल जनपद में फैक्ट्रियों के निर्माण का काम जिले के upsidc बबराला इलाके में शुरु हुआ है। जिसके तहत फैक्ट्रियों की बाउंड्री का काम चल रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार एक गार्मेंट,एक ई-रिक्शा और एक डिस्टिलरी समेत चार उद्योगपतियों की फैक्ट्री स्थापना का काम शुरु हो गया है। जहां चार फैक्ट्रियों की स्थापना शुरु होने की लोगों ने पुष्टि की है। वहीं सम्भल डीएम ने भी चार फैक्ट्रियों की बाउंड्रीवाल का निर्माण शुरु होने की पुष्टि की है वहीं उन्होंने बताया कि उद्योगपतियों को आवंटित प्लाट पर कब्जा करा दिया गया है। फैक्ट्री स्थापना पर खुशी जताते हुए डीएम ने उद्योगपतियों को फैक्ट्री स्थापना एवं संचालन में हर कानूनी मदद का भरोसा दिया है। यहां आपको बता दें कि 1980 के दशक में सरकार ने बबराला इलाके में भूमि अधिग्रहण किया था 1990 में एक कैमिकल इंडस्ट्री लगने के बाद upsidc का ये क्षेत्र खाली पड़ा था। मगर अब यूपी में निवेश उद्योग और सुरक्षा के माहौल के बाद उद्योगपति करीब तीन दशक बाद इधर फैक्ट्रियां लगाने को पहुंच रहे हैं। सम्भल में इन्वेस्टर समिट में निवेशकों ने जिले म़े 5000 करोड़ के निवेश के mou साइन किए हैं। वहीं अब फैक्ट्रियां का काम शुरु होने के बाद इलाके की तरक्की और लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद जागी है।
मनीष बंसल, डीएम सम्भल