Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    हरदोई। सफाई कर्मी ने फांसी लगा कर की आत्महत्या, पिहानी ब्लाक के अयारी गांव में थी तैनाती।

    • घर वालों ने कुछ भी बताने से किया इंकार

    हरदोई। पिहानी ब्लाक में तैनात सफाई कर्मी ने गांव के किनारे एक बाग़ में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। उसने ऐसा किस वजह से किया ? इस बारे में घर वाले कुछ भी बताने से फिलहाल इंकार कर रहें हैं।

    बताया गया है कि बेहटा गोकुल थाने के बिजगवां गांव निवासी 50 वर्षीय रामप्रताप पुत्र विष्णु की पिहानी ब्लाक के अयारी गांव में पंचायतीराज विभाग के तहत सफाई कर्मी था। रविवार की रात को उसने गांव के किनारे एक बाग़ में फांसी लगा ली। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। रामप्रताप के दो भाई बड़े और दो भाई उससे छोटे हैं। जबकि उसके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे श्यामा कुमार, बुद्धिमान, संजीव कुमार और एक बेटी सोनी है। उसकी ससुराल टड़ियावां थाने के हर्रई गांव में बताई गई है। रामप्रताप ने ऐसा किस वजह से किया ? इस बारे में उसके घर वाले कुछ भी बताने से इंकार कर रहें हैं। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। जांच के बाद सारा कुछ पता चल जाएगा।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.