सहारनपुर। अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह के दो और शातिर चोर गिरोह के तीन और अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
शिबली इकबाल\सहारनपुर। कुतुबशेर पुलिस टीम प्रभारी सतीश कुमार अपने संबंधित अधिकारियों के आदेशो निर्देशों के क्रम में अपराध और अपराधियों को सबक सिखाने में पीछे नहीं हट रहे है आज एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए फर्जी बैनामा करा कर फर्जी तरीके से प्रोपर्टियो की खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह का भांडा फोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम प्रणव कपिल पुत्र राजेश्वर प्रसाद निवासी ब्रज विहार कालोनी व श्रीमती सीमा पत्नी गुरमीत सिंह निवासी मोहल्ला टुंटीवाला निकट खेड़ा मंदिर जिला देहरादून को 01फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी व फर्जी आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गण द्वारा फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर फर्जी क्रेता विक्रेता बनकर फर्जी तरीके से बैनामा किया गया है।
इसके अलावा 01सातीर चोर गिरोह के तीन अभियुक्तों को भी चोरी के समान 01अदद ट्यूबवेल का पंखा 01पेचकस 01प्लास 01लोहे की रॉड नट खोलने के लिए लोहे के तीन छोटे ड्राई 01पाइप रिच 03अदद छुरे नाजायज के साथ रहमान पुत्र जिंदा हसन निवासी एकता कालोनी तालिब पुत्र जिंदा हसन निवासी एकता कालोनी तस्लीम पुत्र इस्लाम निवासी एकता कालोनी तीनो थाना कुतुबशेर द्वारा गिरफ्तार किया गया है इसके अलावा एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह के दो अभियुक्तों सेहनवाज उर्फ मोनू पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम इस्माइलपुर व दीपक उर्फ रोकी पुत्र नरेश निवासी बींदपुर थाना सरसावा को 01तमंचा 315बोर 01जिंदा कारतूस 315बोर 01मोटरसाइकिल स्पेलंडर प्लस सिल्वर कलर रजिस्टर न0 HR02AG9556 व 01 मोटरसाइकिल एफजेड रंग सिल्वर और लाल बिना नंबर प्लेट 01नाजायज छुरा व 01 नंबर प्लेट UP11CD6396 सहित मुखबिर की सूचना पर नकुड़ तिराहे से चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 बचन सिंह अत्री उ0नि0 वीरेंद्र कुमार है0का0 यूसुफ अली नकुल व का0 परवीन व विपिन कुमार के अलावा थाना कुतुबशेर प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सामिल रहे।