सुल्तानपुर। सुल्तानपुर में दो मालगाड़ियों में आमने-सामने हुई टक्कर, चार घायल, पटरी से उतरे कई डिब्बे।
........ लखनऊ -वाराणासी व अयोध्या - प्रयागराज रूट बाधित ,24 ट्रेन प्रभावित।
सुल्तानपुर। गुरुवार की सुबह सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी केबिन के पास दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई।हादसे में दोनों ट्रेनों के ड्राइवर घायल हो गए हैं । जोरदार टक्कर से कई डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे लखनऊ-वाराणसी रूट बाधित हो गया है। जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंच हादसे के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं। इस पूरे मामले में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी केबिन के पास सोलह फरवरी की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे लखनऊ और वाराणसी की ओर से आ रही दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद दोनों मालगाड़ियों के इंजन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए है।यह हादसा दोनों मालगाड़ियों के एक ही ट्रैक पर आ जाने से हुआ।गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे महकमे में हड़कम्प मचा गया। रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और ट्रैक को क्लियर कराने का काम जारी है।रेलवे के अधिकारी दोनों मालगाड़ियों के ड्राइवर से हादसे के बारे में पूछताछ के साथ-साथ पटरियों का भी निरीक्षण कर रहे हैं।
हादसा ड्राइवर की चूक की वजह से हुआ या इसके कुछ दूसरे कारण थे इसकी भी जांच की जाएगी।हादसे में दोनों मालगाड़ियों को कितना नुकसान हुआ है। इसका भी आकलन किया जा रहा है।रेलवे के अधिकारियों ने मालगाड़ी के ड्राइवर और नजदीकी स्टेशन मास्टर से भी इस हादसे के बारे में पूछताछ की है।रेलवे के अधिकारी मालगाड़ी की भी तकनीकी जांच में लगे हुए हैं। वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं ये हादसा तकनीकि कमियों की वजह से तो नहीं हुआ।
स्टेशन मास्टर एस एस मीना ने बताया कि ड्राइवर अनिल कुमार सुल्तानपुर से मालगाड़ी लेकर मुगलसराय की ओर जा रहे थे। वाराणसी की ओर से ड्राइवर आर के गुप्त मालगाड़ी लेकर उसी ट्रैक पर आ गये । गभड़िया ओवरब्रिज के नीचे दोनों मालगाड़ी में टक्कर हो गई। आठ डिब्बे डिरेल होकर अप और डाउन ट्रैक पर फ़ैल गये। इससे लखनऊ - वाराणसी और अयोध्या प्रयागराज रेल ट्रैक बाधित हो गया है। हादसे में ड्राइवर आर के गुप्त (उम्र -40 वर्ष ) , दिलीप कुमार (उम्र- 38वर्ष ), अनिल कुमार (उम्र-38 वर्ष) व दुर्गा प्रसाद (उम्र- 37 वर्ष) घायल हुए हैं।