हापुड़। हाइवे पर एसी की आउटर मशीन व पार्टस चोरी में दो गिरफ्तार।
- छह एसी, सामान, चोरी में प्रयुक्त ऑटो, व चाकू बरामद
हापुड़। पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान सड़क किनारे सुनसान जगहों पर बैंक कंपनी आदि में लगे एसी चोर गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी किये एसी आउटर व उसके पार्टस, चाकू व घटना में प्रयुक्त आटो बरामद किया है। उप निरीक्षक मनीष चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिनों हाईवे किनारे स्थित दो संस्थानों के बाहर लगे एसी चोरी की घटना घटित हुई थी। जिसका मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू की। जांच के दौरान हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली गई। जिसमें एक आटो की संलिप्तता सामने आई। जिसको लेकर पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर गांव नाहल के रास्ते से एक ऑटो में सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम जावेद व सिताब गांव नाहल थाना मसूरी (गाजियाबाद) बताया है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उनका गैंग ऐसे बैंक, भवन, घर व आफिस को चिन्हित करते थे। जिनके स्प्लिट एसी संस्थान के बाहर की ओर लगे होते थे। रैकी के बाद रात में गैंग के सदस्य स्प्लिट एसी की आउटर मशीन व उसके पार्टस आटो से लेकर उड़न छू हो जाते थे। जोकि चुराए गए पार्टस को कबाड़ी को बेच देते थे। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 6 एसी आउटर व उनके पार्टस, चाकू व वारदात में प्रयुक्त आटो बरामद किया है। आरोपितों ने पिलखुवा में पिछले दिनों हुई चोरी के साथ गाजियाबाद और हापुड़ में चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपियों को विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।