कासगंज। अब्बास अंसारी का नया ठिकाना बनी कासगंज जेल , तीन अलग-अलग जिलों की जेलों में बंद हुआ बाहुबली का परिवार।
अतुल यादव (रवि)\कासगंज। उत्तर प्रदेश के बाहुबली और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी और उनके परिवार की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं, गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की बहू निकहत बानो को गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद ही अब उनके पति अब्बास अंसारी को कासगंज जिला जेल में आज शिफ्ट कर दिया गया है।
चित्रकूट जिला कारागार से वहां के अपर पुलिस अधीक्षक और स्थानीय पुलिस बल की भारी सुरक्षा में , आज दोपहर लगभग 2:30 बजे मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी को कासगंज जिला कारागार लाया गया।
बताते चलें कि जनपद चित्रकूट की जिला जेल में बंद अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो अपने ड्राइवर नियाज के साथ पिछले कई दिनों से हर रोज लगभग 11:00 बजे सुबह जेल में जाती थी, और तीन-चार घंटे आरोपी के साथ बिता कर बाहर निकलती थीं और ये सब गैर कानूनी कार्य चित्रकूट जेल के प्रशासनिक अधिकारियों की जानकारी में होते थे।
इसी सूचना पर 11 फरवरी को चित्रकूट प्रशासन की एक टीम ने डीएम और एसपी की अगुवाई में जेल का औचक निरीक्षण किया था, उस दौरान अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को जेल अधीक्षक कार्यालय के बगल के एक कमरे में दो मोबाइल फोन के साथ पकड़ा था। इस दौरान उन पर फोन के डेटा को डिलीट करने का आरोप भी लगा था। कासगंज में अब्बास अंसारी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा , पत्नी निकहत के साथ चित्रकूट जेल में ऐशो-आराम फरमाते अब्बास अन्सारी को जेल का मतलब अब सही से समझ आएगा।