Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    मिल्कीपुर\अयोध्या। राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, पोस्टमार्टम भेजा गया शव।

    मिल्कीपुर\अयोध्या। हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के रूरूखास मजरे देवसिया पारा में राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई है।ग्रामीणों द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर के मरने की सूचना 112 पुलिस व वन कर्मियों को दी गई। सूचना पर पहुंचे पीआरवी 0917 के साथ वन कर्मियों ने मोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

    वन कर्मी सुनील कुमार दूबे व मुन्नी लाल यादव ने बताया कि रूरूखास मजरे देवसिया पारा में एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। मोर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मौके पर ग्राम रूरूखास मजरे देवसिया पारा के जनक राम, रोहित कुमार, दीपक कुमार, दिवांश चौरसिया व आशीष विश्वकर्मा सहित ग्रामीणों के सहयोग रहा।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.