सम्भल। हाईस्कूल के हिंदी के पेपर से खुश नजर आए विद्यार्थी।
रिपोर्ट- उवैस दानिश
...... ओएमआर शीट में की कटिंग तो कटेंगे 20 नंबर
सम्भल। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा देकर निकले छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी नजर आई। यूपी बोर्ड की परीक्षा आने पर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर उलझाने दिखाई देती हैं, मगर इस बार यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की पहली पाली में हिंदी का पेपर देकर निकलने वाले छात्र छात्राओं ने खुशी का इजहार करते हुए सबने कहा कि पेपर बहुत अच्छा हुआ है सब कुछ पढ़ा हुआ आया था।
छात्र आलिम व मुनव्वर जैदी ने बताया कि पेपर बहुत अच्छा आया था। सब कुछ सिलेबस के हिसाब से था पेपर बहुत अच्छा हुआ है। छात्रा जुबिया, रमजा, हिफज़ा नफीस व ज़ैबा फात्मा ने बताया कि हाईस्कूल का हिंदी का पेपर बहुत सरल आया था। हमने जो कुछ सिलेबस में पढ़ा था वही सब कुछ पेपर में आया था। हमने पेपर ढाई घंटे में पूर्ण कर लिया था।
शंकर कॉलेज के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह वर्तवाल ने बताया कि पिछली बार के मुकाबले इस बार कुछ चेंज है। यह वर्ष ऐसा है कि इस वर्ष हाईस्कूल में ओएमआर शीट का प्रयोग किया जा रहा है। हाईस्कूल के बच्चों के लिए पहली बार ओएमआर शीट को बांटना इसमें सबसे बड़ी समस्या है अगर छात्र छात्रा ओएमआर शीट पर कुछ कटिंग कर देते हैं या ओएमआर शीट पर फ्रूट लगाते हैं तो उनके 20 नंबर कट हो जाएंगे। इसके लिए सतर्कता बरती गई है क्योंकि आज पहला दिन था तो हमें ज्यादा मेहनत करनी पड़ी है। हर कमरे में जाकर बच्चों को ओएमआर शीट के बारे में बताना पड़ा है। ओएमआर शीट के साथ समस्या यह है कि ओएमआर इकट्ठे करके उसके बीच में से दो पाट करके अलग-अलग लिफाफे में सील होने थे। हमने आज प्रयास यह किया है कि कक्ष निरीक्षकों से ओएमआर शीट इकट्ठा करके अपने आप ही फाड़ी है। उम्मीद करता हूं कि बच्चों ने ओएमआर शीट को अच्छी तरीके से समझ लिया होगा आगे जो है कोई गलती नहीं करेंगे बाकी तो जितनी भी सावधानियां है गत वर्षों की भांति हैं। शासन प्रशासन नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए ज्यादा सख्त है अगर कोई भी नकल कराने में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी चाहे वह कोई भी हो।