देवबंद। एलएलबी के छात्र पर हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
शिबली इकबाल\देवबंद। दो सप्ताह पूर्व एलएलबी के छात्र पर हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जबकि अभी पांच आरोपी पुलिस गिरफ्तार से बाहर हैं।पुलिस का दावा है कि पूछताछ में आरोपियों ने रंजिश के चलते छात्र पर हमला करना स्वीकार किया है।कुलसत गांव निवासी आदेश पर दो फरवरी को बाइक सवार युवकों ने उस समय हमला कर दिया था।जब वह न्यायालय परिसर जा रहा था।हमले में आदेश गंभीर रुप से घायल हो गया था।जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
पुलिस ने मामले में छात्र के चाचा प्रताप सिंह की तहरीर पर सात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। रेलवे रोड पुलिस चैकी प्रभारी विपिन त्यागी ने बताया की मामले में मंगलवार को कुलसत गांव निवासी आशू पुत्र ब्रजमोहन और कासिमपुरा गांव निवासी उसके दोस्त आशू कुमार को देवीकुंड के समीप से गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक बाइक भी बरामद हुई है। पूछताछ में आशू ने रंजिश के चलते हमला करना स्वीकार किया है।त्यागी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया गया है।जबकि शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।