वाराणसी। महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के मनोविज्ञान विभाग में विश्वविद्यालय ऐक्टिविटी क्लब के पहले विंग मनोमय ऐक्टिविटी क्लब का हुवा उद्घाटन।
.......... स्टूडेंट एक्टिविटी क्लब और न्यूज़लेटर विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा को उभारने में सहायक : प्रो. आनंद कुमार त्यागी
वाराणसी। महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के मनोविज्ञान विभाग ने विश्वविद्यालय ऐक्टिविटी क्लब के पहले विंग के रूप में मनोमय नामक मनोविज्ञान ऐक्टिविटी क्लब के उद्घाटन समारोह का आयोजन कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में शिक्षाशास्त्र संकाय के सभागार में किया गया। प्रोफेसर रश्मि सिंह, अध्यक्ष मनोविज्ञान के मार्गदर्शन में इस आयोजन को मूर्तरूप विभाग के विद्यार्थियों ने दिया। मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलसचिव हरीश चंद ने ऐक्टिविटी क्लब के प्रभारी एवं जनसंपर्क अधिकारी डाॅ. नवरत्न सिंह, वित्त अधिकारी संतोष कुमार शर्मा तथा कुलानुशासक प्रो. अमिता सिंह की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत दीप प्रज्वलन, कलशोंत्सव माल्यार्पण तथा सरस्वती वंदना से की गई। विभागाध्यक्ष प्रो. रश्मि सिह ने मंचासीन अतिथियों के स्वागत के बाद मनोविज्ञान विभाग के विद्यार्थियों राहुल सरोज, श्रुति गुप्ता एवं दीपक के बनाये लोगो का अनावरण किया।
जिसके पृष्ठभूमि की जानकारी डॉ. मुकेश कुमार पंथ ने दी। तदोपरांत प्रो. रश्मि सिंह, डॉ. मुकेश कुमार पंथ, डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय तथा विद्यार्थियों इवा सेठ, श्रुति गुप्ता, वीणा मौर्य एवं मांधाता मिश्रा संपादक मंडल के सदस्यों ने ‘साईकीविद्या’ नाम से प्रकाशित जनवरी - जून 2022 अंक की छमाही न्यूजलेटर का अनावरण कुलपति एंव अतिथियों ने किया। न्यूज़लेटर के वर्तमान स्वरूप की पीछे की यात्रा, उद्देश्यों एवं भावी योजनाओं के बारे में मुख्य संपादक प्रो. रश्मि सिंह ने विस्तार से बताया।उन्होंने बताया कि साइकिविद्या अपने आप में एक अनोखा नाम है। जिसका पेटेंट कराने की विभाग ने योजना बनाई है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे कुलपति ने मनोविज्ञान विभाग के इन सृजनात्मक कदमों के लिए समस्त विभाग को बधाई दी एवं भविष्य में विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इस न्यूज़लेटर एवं अन्य सकारात्मक कार्यक्रमों में अपनी सहमति सुनिश्चित कर इस सुअवसर का लाभ लें। साथ ही साथ ही उन्होंने बताया कि किसी क्लब एवं न्यूज़ लेकर छात्रों का, छात्रों के लिए एवं छात्रों द्वारा संचालित मंच है। जो उनके बहुमुखी प्रतिभा को उभारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस आयोजन में पिछले आरंभिक सत्रों में अन्य कार्यक्रमों मे प्रतिभाग करने वाले विजेता छात्र छात्राओं एवं स्वयं सेवकों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्र छात्राओं ने विभिन्न नृत्य, एकाकी नाटक एवं काव्य आदि विधाओं की प्रस्तुति दी। इस आयोजन में प्रो. अरुण कुमार जायसवाल, प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल, प्रो. भावना वर्मा, डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ चंद्रशेखर सिंह, डॉ. मुकेश कुमार पंथ, डॉ. दुर्गेश कुमार उपाध्याय, डॉ. पूर्णिमा श्रीवास्तव, डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ दीपमाला सिंह बघेल, डॉ. रश्मि रानी, प्रोफेसर रमा कान्त सिंह आदि उपस्थित रहे।